इग्नू (सौ. सोशल मीडिया)
Top Distance University: आज के समय में नौकरी और पढ़ाई दोनों के बीच सहयोग होना बहुत जरूरी है जिसके लिए डिस्टेंस लर्निंग या दूरस्थ शिक्षा एक बेस्ट विकल्प है। भारत में कई ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं जो ऑफिस प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स को पढ़ाई का पूरा समय देती हैं। जहां पर आपको रेगुलर क्लासेज की झंझट नहीं होती है और ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं।
आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही यूनिवर्सिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर जॉब के साथ-साथ पढ़ाई का सपना भी पूरा किया जा सकता है। जिससे करियर ग्रोथ में काफी मदद मिलती है।
दिल्ली में डिस्टेंस लर्निंग कोर्स करना है तो सबसे पहला नाम इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) का आता है। इग्नू में कई कोर्सेस ओपन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इसमें एडमिशन लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां पर संबंधित कोर्स की किताबें भी घर पर डिलीवरी होती है जिससे छात्रों को पढ़ने में सुविधा मिलती है।
एनएएसी द्वारा मान्यता प्राप्त उस्मानिया यूनिवर्सिटी डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए मशहूर है। यहां पर हजारों की संख्या में छात्र यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्स करते हैं। यह हैदराबाद में है जहां कम फीस में आगे की पढ़ाई पूरी की जा सकती है। यहां पर प्राप्त की डिग्री नौकरियों में मान्य होती है।
साल 1995 में गवर्नमेंट ऑफ सिक्किम और मनीपाल एजुकेशन ग्रुप के नाम से स्थापित सिक्किम मनीपाल यूनिवर्सिटी को यूजीसी से मान्यता प्राप्त है. यह देश के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है। जहां पर कोई भी डिस्टेंस लर्निंग के जरिए आगे की पढ़ाई पूरी कर सकता है। यहां पर डायरेक्ट एडमिशन लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- भारतीय तटरक्षक बल में नौकरी का मौका, 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 2001 में हुई थी। इसे डिस्टेंस लर्निंग की मंजूरी दी गई है। यहां पर हजारों छात्र डिस्टेंस प्रोग्राम के जरिए हायर एजुकेशन हासिल करते हैं। यह पुणे की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है जहां कम फीस में अच्छी पढ़ाई होती है।
एनआईआरएफ रैंकिंग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का भी नाम आता है। जो डिस्टेंस लर्निंग के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर बीबीए, बीकॉम, एमबीए, बीए, एमए जैसे कोर्स कर सकते हैं। कम समय में हायर एजुकेशन करने के लिए इस यूनिवर्सिटी को चुना जा सकता है।