
झारखंड स्पेशल टीचर भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
Jharkhand Teacher Recruitment 2025: झारखंड में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्पेशल टीचर के 3400 से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
झारखंड में इस भर्ती के तहत कक्षा 1 से 8 तक के लिए विशेष शिक्षा सहायक आचार्य की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 3451 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें सबसे ज्यादा पद इंटर प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य के लिए है जिसकी संख्या 2399 है। वहीं कक्षा 6 से 8 के लिए स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य के पद भी निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवार तय तारीख पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए इंटर प्रशिक्षित विशेष सहायक आचार्य के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही विशेष शिक्षा में दो वर्ष डीएड या एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए। स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और बीएड या बीएड के साथ स्पेशल एजुकेशन का डिप्लोमा जरूरी है। साथ ही अभ्यर्थियों को आरसीआई से रजिस्ट्रेशन और जेटेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें:- बिहार में जूनियर इंजीनियर के 2809 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
इंटर प्रशिक्षित विशेष सहायक आचार्य को लेवल 4 के आधार पर 25500 रुपए से 81100 रुपए तक वेतन दिया जाएगा। स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य को लेवल 5 के मुताबिक 29200 रुपए से 92300 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।
झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है जहां पर शिक्षक के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भर लें ताकि कोई समस्या न आए। साथ ही निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान भी जरूरी है। इसके बिना आवेनद स्वीकार नहीं किया जाएगा।






