
बिहार जूनियर इंजीनियर भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
Bihar Junior Engineer Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और करियर को मजबूत बनाना चाहते हैं तो यह वैकेंसी आपके लिए है। दरअसल बिहार तकनीकी सर्विस कमिशन (BTSC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें जूनियर इंजीनियर के कुल 2809 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
बिहार में जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के कुल 70 पद रिक्त हैं। जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 86 पद और जूनियर इंजीनियर (सिविल) के कुल 2653 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस तरह राज्य में कुल 2809 पदों को भरा जाएगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 12 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। हालांकि परीक्षा की तारीख नोटिफिकेशन में जारी नहीं की गई है।
बीटीएससी जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी जरूरी है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन की अधिकतम आयु 37 वर्ष है जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा बीसी, ईबीसी पुरुष व महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। अगर आप एससी, एसटी वर्ग से हैं तो आवेदन की अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें:- नैनीताल बैंक में निकली ढेरों वैकेंसी, हाथ से न जानें दे ये मौका, ऐसे करें आवेदन
बीटीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का सिलेक्शन तीन चरणों में होगा। जहां सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी और इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण लिया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क सभी वर्ग के लिए 100 रुपए निर्धारित किया गया है। जिसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कैश कार्ड आदि तरीकों से किया जा सकता है।






