IBPS RRB Vancany 2025: बैंक क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक (RRB) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आईबीपीएस के जरिए ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर हजारों भर्ती की जाएंगी।
आईबीपीएस की तरफ से जारी की गई आधिकारिक सूचना के अनुसार ग्रुप ए ऑफिसर और ग्रुप बी (असिस्टेंट मल्टीपर्पस पदों के लिए कुल 13217 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें रीजन रूरल बैंक आरआरबी में मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट के लिए 7972 पद हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 है।
आईबीपीएस आरआरबी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर 2025 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2025 रहेगी। इसके अलावा फीस भुगतान करने की तारीख 1 से 21 सितंबर 2025 तक है। प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर 2025 में होने की संभावना है और मेंस परीक्षा दिसंबर या फरवरी में हो सकती है।
ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष तक है। वहीं ऑफिसर स्केल I के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। ऑफिसर स्केल II के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा ऑफिसर III के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट में मास्टर पदों के लिए निकली ढेरों भर्तियां, जानें कितनी होगी बेसिक सैलरी
आईबीपीएस एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए तय किया गया है। वहीं, एससी, एसटी और पीएस वर्ग के लिए शुल्क 175 रहेगा। बता दें कि फीस का भुगतान ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा।
आईबीपीएस के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा लोकल भाषा का ज्ञान और कंप्यूटर की समझ जरूरी है। हालांकि कुछ पदों पर शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि देश के 28 राज्यों में आरआरबी बैंकों में नियुक्ति की जाएगी। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है। जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।