रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
RRC WCR Apprentice 2025: भारतीय रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे (आरआरसी) ने अप्रेंटिस के 2865 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। युवाओं को इस भर्ती परीक्षा में नौकरी पाने के कोई लिखित या इंटरव्यू नहीं देना होगा। पश्चिम मध्य रेलवे में उम्मीदवारों की नौकरी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मिलेगी।
रेलवे अप्रेंसिट भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी, जिसमें 10वीं, 12वीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर चयन प्रक्रिया होगी। खास बात यह कि आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ज्यादा शुल्क भी नहीं देना होगा। रेलवे भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की गई है। जिसमें उम्मीदवारों को जरूरी जानकारी देकर फॉर्म भर सकते हैं।
रेलवे अप्रेंसिट भर्ती के लिए आवेदन 30 अगस्त शुरु हो गए हैं और उम्मीदवार 29 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते है। इससे पहले सभी उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
रेलवे अप्रेंसिट भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल हों। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।
आरआरसी डब्ल्यूसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 15 और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए। जिसमें आरक्षित वर्गों को विशेष छूट दी जाएगी। ओबीसी के लिए 3, एससी/एसटी के लिए 5, पीडब्ल्यूडी के लिए 10, पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) के लिए 13 और पीडब्ल्यूडी (एससी/एसटी) को करीब 15 साल की छूट मिलेगी।
रेलवे अप्रेंसिट भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 141 रुपए तय किया गया है। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क सिर्फ 41 रुपए है।
यह भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल के स्कूलों में 8477 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की तारीख
रेलवे में भर्ती पाने का सुनहरा अवसर उम्मीदवार अपने हाथ से नहीं जानें दें। बता दें कि विभिन्न पदों पर भर्ती तीन चरणों में की जाएगी। जिसमें सबसे पहले शॉर्टलिस्टिंग के जरिए योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। अंतिम चरण में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा और भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी।