आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025
IB Security Assistant Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों पर सरकारी नौकरी पाने का युवाओं के पास सुनहरा अवसर आया है जिसमें बिना किसी परीक्षा के भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगा। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जो 10वीं पास हैं और ड्राइविंग स्किल के साथ उन्हें सरकारी क्षेत्र में काम करने का अवसर चाहिए। अगर आप भी खुफिया विभाग में नौकरी तलाश रहे हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
भारत की खुफिया एजेंसी में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो सिक्योरिटी असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट मोटर ट्रांसपोर्ट के रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर 2025 से शुरू होंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 28 सितंबर 2025 तय की गई है।
अगर आप आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त लाइट मोटर व्हीकल (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए जो प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया हो।
उम्मीदवारों को मोटर मैकेनिक की सामान्य जानकारी और वाहन में आने वाली छोटी-मोटी तकनीकी खराबी की समझ होनी आवश्यक है। इसके साथ ही लाइसेंस प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार के पास कम से कम एक वर्ष का मोटर कार चलाने का अनुभव होना चाहिए। अगर आप आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास उस राज्य का वैध डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना चाहिए जहां वे आवेदन कर रहे हैं।
यह भी पढें:- सुप्रीम कोर्ट में मास्टर पदों के लिए निकली ढेरों भर्तियां, जानें कितनी होगी बेसिक सैलरी
सिक्योरिटी असिस्टेंट पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में निर्धारित छूट भी मिलेगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 650 रुपए आवेदन शुल्क जमा करनी होगी। एससी/एसटी और महिला वर्ग के लिए यह फीस 550 है।