सीएम योगी आदित्यनाथ (सौजन्य सोशल मीडिया)
Chief Minister Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को युवाओं को लेकर एक दावा किया है, जिसे सुनकर बेरोजगार युवाओं के चेहरे खुशी के खिल जाएंगे। सीएम योगी आदित्याथ का कहना है कि, प्रदेश सरकार युवाओं को राज्य में ही रोजगार देने के लिये कटिबद्ध है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में सरकारी नौकरियों की बाढ़ आयी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि, प्रदेश में निवेश के अनुकूल माहौल बनने से निजी क्षेत्र में हुए निवेश के माध्यम से 60 लाख से अधिक नौजवानों को रोजगार से जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 2,251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया।
संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में हुई 60 हजार से अधिक सिपाहियों की भर्ती, मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति और निकट भविष्य में होने वाली भर्तियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की। गोरखपुर से भी काफी संख्या में युवाओं की भर्ती की गई है। 2,538 बाल विकास मुख्य सेविकाओं की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हुई।
सीएम योगी का कहना है कि, अब सरकार स्टाफ नर्स और शिक्षकों की बड़े पैमाने पर भर्ती का कार्यक्रम शुरू करने वाली है। उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया की तैयारी हो चुकी है और नयी भर्ती के विज्ञापन भी जल्द ही निकाले जाएंगे।” सीएम योगी ने दावा किया, ”सरकारी क्षेत्र में भी नौकरी की बाढ़ आई है…नौकरी ही नौकरी है। रोजगार ही रोजगार है… सरकार चाहती है कि, उत्तर प्रदेश के नौजवान के लिए कहीं दूसरी जगह हाथ फैलाने की नौबत ना आये। उत्तर प्रदेश का नौजवान उत्तर प्रदेश के अंदर ही नौकरी पाए।
ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने चेक की रविकिशन की अलर्टनेस, फेल हो गए गोरखपुर सांसद, जमकर वायरल हुआ VIDEO
बता दें कि, गुरुवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर से सांसद रवि किशन भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने पूर्व कि सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, जो लोग जाति के नाम पर समाज को बांट रहे हैं। जो लोग यूपी को दंगों की आग में झोंक रहे थे। वे देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करते थे। जो मां-बेटी की सुरक्षा और सम्मान को बनाए नहीं रख सकते, वे विकास नहीं कर सकते। जब सपा की सरकार थी, तो गोरखपुर में कभी-कभार बिजली आती थी। ये लोग रोशनी के दुश्मन थे। इनके समय में अराजकता थी।