सीएम देवेंद्र फडणवीस और यॉर्क विश्वविद्यालय के अधिकारी (सोर्स: एक्स@CMOMaharashtra)
मुंबई: ब्रिटेन के प्रतिष्ठित शोध-केंद्रित संस्थानों में शामिल तथा ‘एलीट रशेल ग्रुप’ के सदस्य यॉर्क यूनिवर्सिटी की योजना मुंबई में एक नया कैम्पस खोलने की है। यूनिवर्सिटी के कुलपति चार्ली जेफरी ने मुंबई में मौजूदा ‘वेव्स’ शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस पहल पर चर्चा की है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ एक औपचारिक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में खुलने वाले कैम्पस में 2026 में पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से अंतिम विनियामक मंजूरी मिलने के बाद यॉर्क यूनिवर्सिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा के साथ कंप्यूटर विज्ञान, व्यवसाय, अर्थशास्त्र और रचनात्मक उद्योगों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की पेश करेगा।
WAVES 2025: Building Bridges for Tomorrow
🤝MoU 1
Signed between
Govt of Maharashtra (CIDCO) & University of Western Australia
Total Investment: ₹1500 crore
Sector: Education
Location: Navi Mumbai
CM Devendra Fadnavis, Dr. Diane Smith-Gander Chancellor, University of Western… pic.twitter.com/YrPIVn84K3
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 2, 2025
जेफरी ने आगे कहा, ‘‘यॉर्क की वैश्विक प्रतिष्ठा शिक्षण और अनुसंधान में इसकी उत्कृष्ट उपलब्धियों पर आधारित है साथ ही यह ब्रिटेन के उन चार विश्वविद्यालयों में से एक है- ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज और इंपीरियल कॉलेज लंदन के साथ है, जो अपने अनुसंधान की गुणवत्ता के लिए ब्रिटेन में टॉप 10 में है और जिसे अपने शिक्षण की गुणवत्ता के लिए स्वर्ण रैंकिंग प्राप्त है।”
योजना के तहत यॉर्क यूनिवर्सिटी सबसे पहले में मुंबई के एक प्रमुख व्यावसायिक जिले में अपना कैम्पस खोलेगा और आने वाले सालों में इसे अत्याधुनिक कैम्पस के रूप में विकसित करेगा। सभी कार्यक्रम यॉर्क के शैक्षणिक मानकों के अनुरूप पेश किए जाएंगे, जिसमें विद्यार्थी यॉर्क विश्वविद्यालय की डिग्री के साथ स्नातक होंगे। इससे यह विश्वविद्यालय अपने विश्व स्तरीय शैक्षणिक मॉडल को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते शिक्षा बाजारों में से एक में सीधे ला पायेगा।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
शुक्रवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वेव्स सम्मेलन 2025 में महाराष्ट्र सरकार ने कई कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। सीएम फडणवीस वेव्स सम्मेलन में शामिल होने को लेकर कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि मुंबई में वेव्स सम्मेलन का आयोजन किया गया। दुनिया भर के लोगों का कहना है कि इस पैमाने और गुणवत्ता का एक मंच पहली बार स्थापित किया गया है।’
(एजेंसी इनपुट के साथ)