
Devendra Fadnavis :उल्हासनगर मनपा चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
BJP Election Campaign: राज्य में शुरू हुए महानगरपालिका चुनावों के प्रचार अभियान के तहत बुधवार शाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उल्हासनगर महानगरपालिका चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश विभाजन की त्रासदी झेलकर सिंधी समाज ने उल्हासनगर में आकर विपरीत परिस्थितियों में अपना आशियाना बसाया। लेकिन दुर्भाग्यवश, अब तक की सरकारों ने इस शहर के विकास पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अब उनकी सरकार का स्पष्ट लक्ष्य उल्हासनगर को “उन्नत उल्हासनगर” बनाना है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि अब शहर में गुंडों का नहीं, बल्कि कानून का राज चलेगा। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि गुंडों से कैसे निपटना है, यह देवा भाऊ को अच्छी तरह आता है, यह सभी जानते हैं।उन्होंने शहर की सबसे बड़ी समस्या अवैध और जर्जर इमारतों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके पुनर्विकास के लिए सरकार जल्द ही एक नई नीति लेकर आ रही है। इस नीति के तहत नागरिकों को सुरक्षित, पक्के और अच्छे घर उपलब्ध कराए जाएंगे।
सी-ब्लॉक परिसर स्थित सेंचुरी मैदान में आयोजित इस सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएमआर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी शहरों का विकास एमएमआरडीए के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें उल्हासनगर भी शामिल है। इस योजना के तहत यातायात व्यवस्था में सुधार, जल समस्या का स्थायी समाधान और झोपड़पट्टीवासियों को पक्के घर उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
LIVE | उल्हासनगर महानगरपालिका निवडणूक प्रचारार्थ ‘जाहीर सभा’ 🕕 संध्या. ५.४८ वा. | ७-१-२०२६📍उल्हासनगर.@BJP4Maharashtra#Maharashtra #Ulhasnagar #उल्हासनगर_महानगरपालिका https://t.co/ElRrIlnL1D — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 7, 2026
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि लाडली बहन योजना किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं होगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखपति दीदी योजना को सफल बनाने के लिए सरकार पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब तक 50 लाख गरीब महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं और अगले चार महीनों में इस संख्या को बढ़ाकर एक करोड़ करने का लक्ष्य है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों के साथ-साथ शहरों के विकास पर भी समान जोर दिया है। इसी का परिणाम है कि सड़कों के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं और जल्द ही पानी की समस्या का समाधान होगा। जल संकट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पोशीर और शिलार बांध परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है, जिनका लाभ अगले दो वर्षों में नागरिकों को मिलने लगेगा। इन बांधों के पूर्ण होने से ठाणे जिले को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
ये भी पढ़े: Railway Alert: मुंबई में 18 जनवरी तक मेगा ब्लॉक! 223 लोकल ट्रेनें रद्द, मेल-एक्सप्रेस पर होगा असर
इस जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, विधायक किसन कथोरे, कुमार आयलानी, सुलभा गायकवाड, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वधारिया, गुलाबराव करंजुले पाटिल, चित्राताई वाघ, पूर्व विधायक नरेंद्र पवार, उद्योगपति उद्धव रूपचंदानी और अंबरनाथ नगर परिषद की अध्यक्ष तेजश्री करंजुले सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।






