सर्वदलीय बैठक (सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : संसद के बजट सेशन की शुरूआत होने से पहले गुरूवार को यानी 30 जनवरी को मोदी सरकार ने देश के सभी दलों की बैठक बुलाई है। केंद्रीय संसदीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस बात की जानकारी दी है। इस बैठक में आने वाले केंद्रीय बजट पर केंद्र सरकार सभी दलों के साथ चर्चा की। सर्वदलीय बैठक संसद के एनेक्सी में 11.30 बजे हुई, जिसमें सभी पक्षों के साथ बजट को लेकर सामंजस्य स्थापित किया गया।
केंद्र सरकार ने संसद के बजट सेशन से पहले आज यानी गुरूवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी। बजट सेशन की शुरूआत शुक्रवार को दोनों सदनों की ज्वाइंट मीटिंग में राष्ट्रपति के भाषण से शुरू होगी और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। सेशन का पहला फेज 13 फरवरी को खत्म होगा और दूसरा फेज 10 मार्च से शुरू होगा। बजट सेशन 4 अप्रैल को खत्म होगा। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक राजनीतिक दलों को सरकार के विधायी एजेंडे के बारे में बताने के लिए और सेशन के दौरान विपक्ष के मुद्दों पर जानकारी लेने के लिए बुलाई जाती है। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के टी. आर. बालू, कांग्रेस के गौरव गोगोई और जयराम रमेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन सहित कई और भी नेताओं ने हिस्सा लिया है। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू भी इस बैठक का हिस्सा रहे है।
#WATCH | Delhi: DMK MP T.R. Baalu arrives for the all-party meeting ahead of the #Budget Session of Parliament that commences tomorrow. pic.twitter.com/v3NdxmfXnS — ANI (@ANI) January 30, 2025
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
बजट सेशन के पहले फेज में 31 जनवरी से 13 फरवरी तक 9 बैठकें होने का प्रस्ताव हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 फरवरी को राज्यसभा में विपक्षी दलों के सवालों के जवाब दे सकते हैं। इसके बाद दोनों सदन 13 फरवरी को छुट्टी के लिए स्थगित हो सकते हैं और अलग-अलग विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए फिर से 10 मार्च को मिल सकते हैं। बजट सेशन का दूसरा फेज 10 मार्च को शुरू होगा और 4 अप्रैल 2025 तक ये चलेगा।