मुकेश अंबानी (सौ. सोशल मीडिया )
देश के दिग्गज बिजनेसमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के लिए आज का दिन बेहद खास रहा है। अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में महीने के पहले ही दिन में 2 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने के लिए मिल रहा है।
सबसे खास बात तो ये है कि सिर्फ 3.30 घंटे के ट्रेड सेशन के दौरान ही कंपनी के मार्केट वैल्यूएशन में लगभग 38 हजार करोड़ रुपये की बढ़त हुई है। इस उछाल के पीछे वैसे तो कई कारण बताए जा रहे हैं। जिसमें से पहला और मुख्य कारण रिलायंस कंपनी के द्वारा 1 गीगावॉट की एचजेटी सोलर मॉड्यूल लाइन शुरू करने का ऐलान करना है। साथ ही जियोब्लॉकरॉक म्यूचुअल फंड के पहले ही दिन फुल्ली सब्सक्राइब होने के कारण भी रिलायंस की मार्केट वैल्यू में उछाल आया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में डेढ़ प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी देखने मिली है। बीएसई के अनुसार, कंपनी का शेयर दोपहर 12.45 पर लगभग 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 1531.20 के हाई लेवल पर पहुंचा हैं। जबकि कल ही इस शेयर का प्राइस 1500.65 रुपये था। आज के प्री ओपनिंग सेशन में भी ये शेयर इसी स्तर पर ओपन हुआ था।
सबसे खास बात तो ये है कि इस मौजूदा साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगभग 25 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट भी देखी जा चुकी है। साथ ही 1 महीने में कंपनी के शेयरों में लगभग 8 प्रतिशत की बढ़त देखने के लिए मिल चुकी है। पिछले हफ्ते रिलायंस कंपनी का शेयर तकरीबन 4 प्रतिशत से ज्यादा उछल चुका है।
जुलाई महीने की हुई शुभ शुरुआत, हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
सबसे खास बात तो ये है लगभग 210 मिनट की तेजी के दौरान कंपनी के मार्केट वैल्यूएशन में जबरदस्त बढ़त देखने के लिए मिली है। आंकड़ों के अनुसार, 1 दिन पहले यानी सोमवार को कंपनी का मार्केट कैपिटल 20,32,350.57 करोड़ रुपये पर था। जो आज 12.45 बजे उछलकर 20,70,197.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया हैं।