शेयर बाज़ार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जुलाई महीने की शुरुआत कुछ शुभ संकेतों के साथ हुई है। महीने की पहली ही तारीख पर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में उछाल देखने के लिए मिला है। आज के प्री ओपनिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 177.79 अंक चढ़कर 83,784.25 अंक के स्तर पर ओपन हुआ था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी 51.2 अंक की बढ़त के साथ 25,568.25 अंक पर ट्रेड कर रहा था।
अगर क्लोजिंग सेशन की बात की जाए, तो आज घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स 33.24 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 83,639.70 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी 15.30 अंकों की बढ़त के साथ 25,532.35 अंकों के स्तर पर बंद हुआ हैं।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और टाटा स्टील के शेयर में गिरावट रही।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे। जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 831.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
शेयर बाजार में लौटी हरियाली, 177 अंक चढ़ा सेंसेक्स; इन सेक्टर में बंपर उछाल
अमेरिका के शेयर बाजार में कल भारी बढ़त देखने को मिली। नैस्डैक 100 अंक और S&P 500 करीब आधा फीसदी उछलकर अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुए। वहीं, डाओ जोंस 275 अंकों की मजबूती के साथ लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा। डाओ फ्यूचर्स भी आज सुबह 50 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं, GIFT निफ्टी लगभग 50 अंक चढ़कर 25,650 के करीब पहुंच गया है, जो बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)