भारतीय रेलवे, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Indian Railway New Tickets Rule: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं में कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में जुटी है। इस बदलाव के बाद यात्रियों को कंफर्म ट्रेन टिकट का डेट बदलने का मौका मिलेगा, वो भी बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज पर। इसको आसान भाषा में समझे तो- अगर आपके पास 14 अक्टूबर को मुंबई जाने के लिए कंफर्म टिकट है, लेकिन किसी कारणवश आप उस दिन यात्रा नहीं करना चाहते हैं, उसके बदले आप 25 अक्टूबर को यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। इस केस में आपको नई टिकट लेने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। आप 10 अक्टूबर की कंफर्म टिकट की तारीख बदलकर 25 अक्टूबर कर सकते हैं।
मौजूदा समय की बात करें तो अगर आपको यात्रा की तारीख बदलनी है, तो पहले आपको अपना कंफर्म टिकट कैंसिल करना होगा, उसके बाद यात्रा की नई डेट के लिए दूसरी टिकट बुक करनी होगी। रेलवे के इस सुविधा के तहत टिकट कैंसल कराने पर आपको कुछ चार्च चुकाना होता है। इसके साथ ही अगली डेट पर कंफर्म टिकट मिल ही जाए, इसकी संभवना भी बहुत कम होती है।
रेलवे कंफर्म टिकट की रि-शेड्यूलिंग को लेकर एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इससे यात्रियों की बड़ी राहत मिलेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन बड़े बदलाव के बारे में मीडिया को जानकारी दी है। इसके अनुसार कंफर्म रेल टिकट की यात्रा तारीख ऑनलाइन बदलने पर पैसा नहीं कटेगा। मौजूदा व्यवस्था में यात्रा की दिनांक बदलने का प्रावधान नहीं है। अभी टिकट कैंसिल कर यात्रा की दिनांक बदलनी होती है। इसमें काफी पैसा कट जाता है। यानी यात्रा किए बिना ही यात्रियों की जेब पर भार पड़ता है।
रेल मंत्री ने माना कि यह व्यवस्था ठीक नहीं है और यात्रियों के हित में नहीं है। इसके लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं और बदलाव किए जा रहे हैं। रेल मंत्री ने बताया कि जनवरी से ऑनलाइन टिकट यात्रा की दिनांक बदली जा सकेगी। हालांकि, कंफर्म के बदले कंफर्म टिकट मिलने की गारंटी नहीं होगी, इसमें उपलब्धता के आधार पर टिकट मिलेगा। साथ ही, अगर किराए में अंतर है तो वह यात्री को देना होगा। इस बदलाव से उन लाखों यात्रियों को फायदा होगा जो अपने कंफर्म रेलवे टिकट की यात्रा बदलना चाहते हैं लेकिन इसके कारण रेलवे मोटी रकम काट लेता है।
ये भी पढ़ें: मीडिल क्लास को बड़ी राहत, सितंबर में सस्ता हुआ घर का खाना; सब्जियों के दाम कम होने का असर
अगर कोई भारतीय रेलवे के AC फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट कैंसल करता है तो उसे 240 रुपए + जीएसटी भुगतान करना होगा। एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास का टिकट कैंसल करने पर 200 रुपए + जीएसटी देना पड़ता है। एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकॉनमी का टिकट कैंसल करने पर 180 रुपए + जीएसटी का भुगतान करना होता है। स्लीपर क्लास का टिकल कैंसल करने पर 120 रुपए और सेकंड क्लास का टिकट कैंसल करने पर 60 रुपए चार्ज लिया जाता है।