प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा देश के लोगों की भलाई करने के लिए ऐसी कई सारी योजनाएं है, जो देशवासियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। इन्हीं स्कीम्स में से 1 योजना है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जिसके माध्यम से जनता को कई सारे लाभ मिल सकते हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की भी शुरूआत की है। इन दोनों योजना के अंतर्गत आप कुछ ही रुपयों में अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई इस बीमा योजना में आपको किसी भी तरह के आपकी मौत होने के बाद आपके नॉमिनी को केवल 20 रुपये में 2 लाख रुपयों तक लाभ मिल सकता है। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में एक्सीडेंट होने से मौत होने पर आपके नॉमिनी को 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिल सकता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ 18 से 50 साल तक उम्र वाला कोई भी व्यक्ति उठा सकता है। इस योजना के अंतर्गत केवल 436 रुपए का सालाना प्रीमियम भरकर आप 2 लाख रुपये तक के बीमा का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत बीमा करवाने वाले व्यक्ति का किसी भी प्रकार की मौत होने पर उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये तक की राशि दी जाती है। हालांकि इस राशि को हासिल करने के लिए नॉमिनी के पास मृतक का डेथ सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इस बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आप किसी भी बैंक की शाखा में आवेदन कर सकते हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें :- प्याज की बढ़ती कीमत से जनता को मिलेगी राहत, इन राज्यों में मिलेगा सस्ती प्याज का तोहफा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत केवल 20 रुपये के सालाना प्रीमियम पर आप 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर आसानी से हासिल कर सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 70 साल तक के बीच होना चाहिए। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें केवल एक्सीडेंट की स्थिति में मौत होने पर भी आपको इसका लाभ मिल सकता है। इय योजना का लाभ लेने के लिए आप किसी भी बैंक की शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
केंद्र सरकार की इन दोनों बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों के पास ये डॉक्यूमेंट्स होना सबसे ज्यादा जरूरी है। आवेदक के पास इसके लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बैंक अकाउंट नंबर और फोटो जैसे डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है। इन सभी डॉक्यूमेंट्स होने पर आप किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध होने वाले बैंक मित्र की मदद से भी इन योजना का लाभ उठा सकते हैं।