पोस्ट ऑफिस स्कीम (सौजन्य: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : अगर आप भी अपनी सेविंग्स को किसी अच्छी जगह निवेश करके बंपर फायदा उठाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। इस स्कीम की सबसे खास बात ये हैं कि इसमें निवेश करने पर आप दोगुना रिटर्न पा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम हैं, किसान विकास पत्र, जो निवेश के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। ये स्कीम भारत सरकार के द्वारा चलायी जाती है, इसीलिए ये पूरी तरीके से सेफ और सिक्योर हो सकती है। इतना ही नहीं बाजार के उतार-चढ़ाव का भी इस स्कीम पर कोई असर नहीं होता है।
किसान विकास पत्र स्कीम का उद्देश्य देश के नागरिकों को सेविंग्स और इंवेस्टमेंट के लिए प्रेरित करना है। इस स्कीम में आपको लमसम अमाउंट इंवेस्ट करना होता है, जो निश्चित समय के बाद दोगुना हो जाता है। वर्तमान में इस स्कीम पर 7.5 प्रतिशत का सालाना कंपाउंट इंटरेस्ट मिल रहा है और सेविंग्स अमाउंट 115 महीनों यानी 9 साल 7 महीनों में दोगुनी हो जाती है।
इस स्कीम को जो बात सबसे खास बनाती है, वो ये हैं कि इस स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से इंवेस्ट किया जा सकता है और मैक्सिमम इंवेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है। आप 100 रुपये में चाहे जितना गुना कर लें, उतना पैसा इस स्कीम में इंवेस्ट कर सकते हैं। ये अकाउंट आप सिंगल या ज्वाइंट नाम से ओपन कर सकते हैं और 10 सालों से ज्यादा उम्र का बच्चा भी इस स्कीम का फायदा उठा सकता है।
उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति किसान विकास पत्र स्कीम में 5 लाख रुपए का इंवेस्टमेंट करता है, तो यह अमाउंट 115 महीनों में दोगुनी होकर 10 लाख हो रुपए जाएगी। इस दौरान मिलने वाला कंपाउंड इंटरेस्ट पद्धति से जोड़ा जाता है जिससे रिटर्न और भी ज्यादा आकर्षक बन जाता है। हालांकि इस स्कीम में मिलने वाला इंटरेस्ट टैक्सेबल होता है और इस पर इनकम टैक्स एक्ट की सेक्शन 80C के अंतर्गत कोई छूट नहीं मिलती, लेकिन इसकी सिक्योरिटी और सुनिश्चित रिटर्न इसे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोकप्रिय बनाते हैं।
पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र योजना उन इंवेस्टर्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जो रिस्क से बचना चाहते हैं और लंबे समय के लिए एक स्टेबल और सिक्योर इंवेस्टमेंट ऑप्शन की खोज में हैं। यह स्कीम न केवल कैपिटल को सिक्योर रखती है बल्कि समय के साथ उसे बढ़ाकर फाइनेंशियल स्टेबिलिटी भी प्रदान करती है।