(कॉन्सेप्ट फोटो)
Physics Wallah IPO: देश की दिग्गज एडटेक कंपनियों की लिस्ट में शामिल फिजिक्सवाला (PW) अब स्टॉक मार्केट में एंट्री लेने जा रहा है। कंपनी IPO के जरिए 3,820 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (UDRHP) फाइल कर दिया है। फिजिक्सवाला की ओर से 6 सितंबर को ये फाइलिंग की गई है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में 3,100 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे।
सेबी ने इस साल जुलाई में कंपनी के कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को मंजूरी दी थी। फिजिक्स वाला के दोनों प्रोमोटरों अलख पांडेय और प्रतीक माहेश्वरी, ओएफएस के जरिए 360-360 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।
कंपनी के द्वारा डीआरएचपी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनों प्रमोटर अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 720 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। फिजिक्सवाला का आईपीओ कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल जैसी बड़ी कंपनियां मैनेज कर रही हैं।
फिजिक्सवाला नए शेयरों से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कई अलग-अलग कामों के लिए करेगी। इसमें 460.6 करोड़ रुपये नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर खोलने के लिए, 548.3 करोड़ रुपये मौजूदा ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटरों के किराए के लिए और 47.2 करोड़ रुपये अपनी सबसिडियरी कंपनी जाइलम लर्निंग के खर्चों के लिए इस्तेमाल करेगी।
वहीं, 33.7 करोड़ रुपये सबिसिडियरी कंपनी उत्कर्ष क्लासेस एंड एजुटेक के किराए और 26.5 करोड़ रुपये उत्कर्ष क्लासेस में एक्स्ट्रा शेयर खरीदने के लिए इस्तेमाल होंगे। कंपनी 200.1 करोड़ रुपये सर्वर और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए और 710 करोड़ रुपये मार्केटिंग के लिए खर्च करेगी। बाकी पैसा कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखेगी।
बता दें कि मौजूदा समय में फिजिक्स वाला में दोनों प्रोमोटरों के पास 40.35 और 40.35 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। बाकी 17.7 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। प्रमोटरों के बाद सबसे बड़ा शेयरहोल्डर वेस्टब्रिज एआईएफ है, इसके पास 6.41 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके बाद हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर के पास 4.42 फीसदी, जीएसवी वेंचर्स फंड III के पास 2.85 फीसदी, लाइटस्पीड ऑपर्च्युनिटी फंड के पास 1.79 फीसदी और सेतु एआईएफ ट्रस्ट के पास 1.39 फीसदी हिस्सेदारी है।
ये भी पढ़ें: Share Market: सोमवार को खुलेगा या बंद रहेगा शेयर बाजार? मुंबई में छुट्टी घोषित कर चुकी है सरकार
नोएडा स्थित फिजिक्स वाला ने गोपनीय तरीके से इस साल मार्च में आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे। जुलाई में बाजार नियामक की मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद, कंपनियों को आरएचपी दाखिल करने से पहले एक अपडेटेड डीआरएचपी दाखिल करना आवश्यक है।