
ईपीएफओ, (प्रतीकात्मक तस्वीर
EPFO New Interest Rate: अगर आप नौकरी करते हैं तो हर महीने आपकी सैलरी से पीएफ कटता है तो यह खबर आपके लिए ही है। ज्यादातर लोग बस इतना जानते हैं कि यह रकम रिटायरमेंट पर मिलेगी, पर असली खेल ब्याज दर का होता है। इसी ब्याज से आपके पैसे तेजी से बढ़ते हैं। अब चर्चा यह है कि केंद्र सरकार इस बार कर्मचारियों को ब्याज दरों पर बड़ी खुशखबरी दे सकती है। यही बात करोड़ों खाताधारकों की उत्सुकता बढ़ा रही है।
ईपीएफओ से जुड़ी चर्चाएं बताती हैं कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पीएफ पर ब्याज दर बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। अगर यह फैसला होता है तो कर्मचारियों को उनके जमा पैसे पर पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। अभी पीएफ धारकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस बार उनके खाते में कितने प्रतिशत ब्याज आएगा। सूत्रों और बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार इसे बढ़ाकर लगभग 8.75 प्रतिशत तक कर सकती है।
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार ने 8.2 प्रतिशत ब्याज दर तय की थी, जो कर्मचारियों के खातों में क्रेडिट भी हो चुकी है। उस समय भी इसे अच्छा रिटर्न माना गया था, लेकिन अब जब नई दर 8.75 प्रतिशत तक जाने की बात हो रही है, तो कर्मचारियों का उत्साह और भी बढ़ गया है। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि अंतिम फैसला जनवरी में लिया जा सकता है।
यहां पर दो चीजें हो सकती हैं। या तो ब्याज दरें बढ़ाई जा सकती हैं, या फिर संभवत: यही ब्याज दर रखी जा सकती है। अगर ब्याज दर 8.75 प्रतिशत तक बढ़ जाती है तो इसका सीधा असर आपके पीएफ बैलेंस पर दिखाई देगा। मान लीजिए किसी कर्मचारी के खाते में लगभग 6 लाख रुपये जमा हैं, तो 8.75 प्रतिशत की दर से उसे तकरीबन 52,000 रुपये तक ब्याज मिल सकता है। इसी तरह अगर किसी के पास 5 लाख रुपये की राशि जमा है, तो उसे 43,750 रुपये के आसपास ब्याज मिलने की संभावना बनती है। यह पूरी रकम सीधे आपके रिटायरमेंट फंड में जोड़ दी जाएगी, जिससे आपकी रिटायरमेंट तक पैसा ज्यादा स्पीड से बढ़ेगा। यदि ब्याज दर बदलती नहीं है तो 6 लाख पर 49,500 रुपये जोड़े जाएंगे। 5 लाख की रकम पर 41,250 रुपये ब्याज के तौर पर जुड़ेंगे।
देश में लगभग 8 करोड़ पीएफ खाताधारक इस संभावित फैसले का बेसब्री से इंतजा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाली बैठक में ईपीएफओ के सीबीटी इस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। बोर्ड की मंज़ूरी के बाद ही नई ब्याज दर को अंतिम रूप दिया जाएगा और फिर सरकार इसकी आधिकारिक घोषणा करेगी।
ये भी पढ़ें: Investment Tips: सोना, जमीन या शेयर मार्केट…मोटी कमाई के लिए कौन सबसे ठीक, किसमें कितना रिस्क?
पीएफ बैलेंस जानना भी अब बहुत आसान हो गया है। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके पीएफ खाते में रजिस्टर्ड है, तो आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल से अपना बैलेंस देख सकते हैं। इसके लिए 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल करना है। कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर SMS आता है, जिसमें आपके पीएफ बैलेंस और आखिरी योगदान की जानकारी दर्ज होती है।






