(फाइल फोटे)
नई दिल्ली : नीट यूजी 2024 में अनियमितता और ग्रेस मार्क्स देने के खिलाफ शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी ‘फिजिक्स वाला’ के सीईओ अलख पांडे ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। नीट यूजी 2024 परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से लगातार यह विवादों के घेरे में है। परीक्षा परिणाम में हुई धांधलेबाजी के खिलाफ परीक्षार्थियों में बेहद गुस्सा है। इस मामले में पहले ही सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकायें दायर हो चुकी हैं।
मेडिकल शिक्षा से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विवादित परीक्षा नीट-पीजी 2024 में शामिल होने वाले 1,500 से अधिक उम्मीदवारों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कथित तौर पर बेतरतीब ढंग से कृपांक दिए गये। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि नीट-यूजी 2024 की शुचिता प्रभावित हुई है। कोर्ट ने कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक होने और अन्य गड़बड़ियों के आधार पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा-स्नातक’ (नीट-यूजी) 2024 को फिर से कराने के अनुरोध वाली याचिका पर मंगलवार को केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी से जवाब मांगा।
अलख पांडे की ओर से पेश वकील जे साई दीपक ने मंगलवार को जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की अवकाश पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए याचिका का उल्लेख किया। हालांकि पीठ ने उन्हें अपनी याचिका के साथ सर्वोच्च अदालत की रजिस्ट्री से संपर्क करने को कहा।
Going to the Hon'ble Supreme Court with our advocate @jsaideepak, today at 10:30 am, to get our petition against NTA mentioned.
I believe in the court and our judiciary system. Our students will get justice.#SupremeCourt @NTA_Exams #NEET— Alakh Pandey (PhysicsWallah) (@PhysicswallahAP) June 11, 2024
वकील जे साई दीपक ने बताया कि कोर्ट में कई याचिकाएं सूचीबद्ध की गई हैं। कुछ याचिकाएं परिणाम घोषित होने से पहले इस आधार पर दायर की गई थीं कि पेपर लीक हो गया था। उन याचिकाओं के संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी याचिका थोड़ी भिन्न है। उन्होंने कहा कि वे अलख पांडे का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिन्होंने लगभग 20,000 छात्रों के हस्ताक्षर एकत्र किए हैं, जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कम से कम 1,500 छात्रों को मनमाने तरीके से लगभग 70 से 80 अंक कृपांक दिए गए हैं। वकील ने कहा कि दे मनमाने ढंग से कृपांक दिए जाने को चुनौती दे रहे हैं। कोर्ट ने संकेत दिया है कि हमारे मामले पर भी अन्य मामलों के साथ विचार किया जाएगा, लेकिन न्यायालय का रुख स्पष्ट है कि वह इस स्तर पर काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले अलख पाण्डेय ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए नीट यूजी परीक्षा परिणाम मे हुई गड़बड़ियों को लेकर चिंता जाहिर की है। वीडियो बयान में फिजिक्स वाला के सीईओ ने कहा था कि एग्जाम रिजल्ट में अनियमितताओं को लेकर छात्र चिंतित और परेशान हैं। फिजिक्स वाला के सीईओ ने आगे कहा था कि इसे लेकर आगे क्या करना है, इस पर कानूनी सलाहकारों से बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा था कि पहले हम एनटीए को कानूनी नोटिस भेजेंगे और अगर सवालों के जवाब नहीं मिले तो जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)