नेशनल पेंशन स्कीम (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : रिटायरमेंट के बाद इकोनॉमिक सिक्योरिटी सबसे ज्यादा जरूरी होती है और इसके लिए सही इंवेस्टमेंट स्कीम भी काफी जरूरी है। अगर आप भी आपके रिटायरमेंट के बाद हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सही स्कीम में इंवेस्ट करना जरूरी है। नेशनल पेंशन स्कीम और यूनिवर्सल पेंशन स्कीम दो सबसे मुख्य ऑप्शन हैं, जिनके माध्यम से आप ये टारगेट को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपको किस स्कीम में कितना इंवेस्टमेंट करना होगा और कौन सा ऑप्शन आपके लिए बेहतर रहेगा।
आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2025 से सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को 2 पेंशन योजनाओं में से किसी एक को चुनना होगा। नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस और यूनिवर्सल पेंशन स्कीम यानी यूपीएस। जनवरी 2004 में शुरू की जाने वाली एनपीएस ने पुरानी पेंशन स्कीम यानी ओपीएस की जगह ली है और केंद्र सरकार के अंतर्गत, सभी विभागों को कवर करती है। दूसरी ओर यूपीएस हाल ही में सरकार के द्वारा घोषित की गई एक नई पेंशन स्कीम है, जो अप्रैल 2025 से लागू होने वाली है।
सोच लीजिए कोई 1 अप्रैल 2025 को साल की उम्र में सरकारी नौकरी में शामिल होता है और 60 साल की उम्र में रिटायर होता है, उसने 35 साल तक की नौकरी की है। अगर रिटायरमेंट से पहले आखिरी 12 महीनों की एवरेज बेसिक सैलरी 2 लाख रुपये प्रति महीने है, तो यूपीएस के अंतर्गत 50 प्रतिशत की दर से गारंटीड पेंशन मिलेगी यानी 1 लाख रुपये प्रति महीने हो सकती है। साथ ही यूपीएस में हर साल महंगाई के अनुसार पेंशन बढ़ाने का प्रावधान है। अगर सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत की बढ़त मानी जाए, तो 62 साल की आयु में आपको 1.04,500 रुपये पेंशन मिल सकती है।
अगर कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में काम करना शुरू कर देता है और 60 साल की उम्र में रिटायर होता है, तो उसे हर महीने 16,800 रुपये यानी 10 प्रतिशत कर्मचारी योगदान और 14 प्रतिशत सरकारी योगदान को मिलाकर इंवेस्टमेंट करने की जरूरत होगी।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
हर महीने का कुल योगदान जिसमें कर्मचारी और सरकारी दोनों का समावेश होगा वो 16,800 रुपये है। अनुमानित रिटर्न इंवेस्टमेंट पर 9 प्रतिशत है। टोटल इंवेस्टमेंट 70.6 लाख रुपये है, तो टोटल रिटर्न 4.27 करोड़ रुपये है। इसमें क्लोजिंग अमाउंट 4.98 करोड़ रुपये है। पेंशन के लिए 40 प्रतिशत फंड आवंटित 1.99 करोड़ रुपये और पेंशन के लिए 40 प्रतिशत फंड आवंटित 1.99 करोड़ रुपये है। अनुमानित रिटर्न इंवेस्टमेंट 6 प्रतिशत है। एकमुश्त निकासी 60 प्रतिशत 2.99 करोड़ रुपये है, तो जिससे हर महीने आपकी पेंशन 1 लाख हो सकती है।