गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने हाल ही में अपनी कंपनी के आईपीओ को घरेलू बाजार में उतारा था। जिसके बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिली है, जिसके कारण ये शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आपको बता दें कि इस कंपनी के शेयर जिनकी निर्गम मूल्य 95 रुपये था, उसमें 10 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। साथ ही
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 8.63 प्रतिशत बढ़त के साथ ये शेयर 103.20 रुपये पर लिस्टेड हुए हैं।
हालांकि कुछ समय के बाद में यह 15.55 प्रतिशत बढ़कर 109.78 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 10.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105 रुपये पर खुला। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,008.29 करोड़ रुपये रहा।
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के 264 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ को पिछले गुरूवार को 7.55 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था। कंपनी इस नए निर्गम से हासिल 100 करोड़ रुपये तक की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजीगत आवश्यकताओं के लिए करेगी। बाकी राशि का उपयोग विलय व अधिग्रहण सहित सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Hyundai IPO की आज होगी धमाकेदार एंट्री, एंकर इंवेस्टर्स ने भी जमकर बरसाया पैसा
मुंबई स्थित गरुड़ कंस्ट्रक्शन वर्तमान में 6 आवासीय परियोजनाओं, दो वाणिज्यिक परियोजनाओं, एक औद्योगिक परियोजना और एक बुनियादी ढांचे के निर्माण में लगी हुई है। उसकी ऑर्डर बुक 1,408.27 करोड़ रुपये की है। गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग सब्सक्रिप्शन के लिए 8 अक्टूबर को खुलकर 10 अक्टूबर तक दांव लगा सकते थे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 92 से 95 रुपये रखा गया था। इंवेस्टर्स को इसके एक लॉट को लेने के लिए कम से कम 14,444 रुपये का दांव लगाना था और इस आईपीओ में लाए गए शेयरों का फेस वैल्यू 5 रुपये पर था। कंपनी का आईपीओ 264 करोड़ रुपये का हो सकता है।
एसमएमई बोर्ड से शिव टेक्सकेम के आईपीओ की भी आज लिस्टिंग देखी गई है। शिव टेक्सकेम के आईपीओ वाले इंवेस्टर्स के शेयरों को 44 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग गेन का फायदा मिला। इस तरह इस आईपीओ के निवेशकों को पहले ही दिन शानदार मुनाफा मिल गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)