हुंडई मोटर्स (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : लगभग 20 सालों के बाद भारतीय आईपीओ बाजार में किसी ऑटोमोबाइल कंपनी के आईपीओ को लॉन्च किया जा रहा है, वो भी ऐसा आईपीओ जो देश का सबसे बड़े साइज का आईपीओ होगा। ये आईपीओ कोई और नहीं बल्कि कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर्स का होगा। बताया जा रहा है कि इस कंपनी की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर्स इंडिया का आईपीओ आज ओपन होने जा रहा है।
आपको बता दें कि इस आईपीओ के खुलने के बाद सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की भी रिकॉर्ड टूट सकता है। इस बीमा कंपनी एलआईसी ने साल 2022 में 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करके रिकॉर्ड बनाया था। अगर आप 13,000 रुपये से ज्यादा की राशि निवेश कर सकते है, तो आप इस आईपीओ के जरिए जमकर कमाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- बैंकिंग और आईटी शेयरों की बदौलत उछला शेयर बाजार, कारोबार में तेजी की उम्मीद
हुंडई मोटर्स इंडिया ने सेबी के पास जो दस्तावेज जमा करवाए थे, उसमें ये बात साफ तौर पर बता दी गई थी कि हुंडई नए शेयर नहीं इश्यू करेगी। अब जो खबर सामने आ रही है उससे ये पता चला है कि हुंडई मोटर्स इंडिया अपने स्टेक का एक हिस्सा केवल ऑफर फॉर सेल के जरिए रिटेल और बाकी इंवेस्टर्स को बेच सकती है। इससे ये पता चलता है कि हुंडई मोटर्स इंडिया 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 142,194,700 शेयर सेल्स के लिए पेश कर सकती है।
हुंडई मोटर्स इंडिया के आईपीओ में एंकर इंवेस्टर्स का भी जमकर फायदा हुआ है। आम इंवेस्टर्स के लिए आईपीओ जारी करने से पहले इस कंपनी ने सोमवार को इस आईपीओ को एंकर निवेशकों के लिए खोला था। जिसका असर ये हुआ है कि कंपनी ने इन एंकर इंवेस्टर्स की मदद से 8,315 करोड़ रुपये जुटा लिए है। सिंगापुर सरकार, ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स, फिडेलिटी फंड्स, जेपी मॉर्गन फंड्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियां इस एंकर निवेशक की सूची में शामिल रही है।
आपको बता दें कि इस कंपनी में हिस्सेदारी के लिए आपको 13720 रुपये का निवेश करना काफी जरूरी है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 1865-1960 रुपये का प्राइसबैंड रखा है। इसके अलावा अगर आप लॉट में शेयर खरीदना चाहते है, तो आपको 7 शेयरों का लॉट साइज आपको मिल सकता है, जिसका मतलब है कि निवेशक इससे कम शेयरों की बोली नहीं लगा सकते हैं। अगर आप 7 शेयरों के लॉट को खरीदते है, तो आपको इस कंपनी के प्रॉफिट में आसानी से हिस्सेदारी मिल सकती है।