डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर
मुंबई : वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव का माहौल चल रहा है। जिसका सीधा असर भारत की स्थानीय मुद्रा रुपये पर होता हुआ देखा जा सकता है। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और भारत पाक भू राजनीतिक तनाव के चलते रुपया मंगलवार को सीमित दायरे में रहा है और आज के कारोबार में रुपये में 2 पैसे की गिरावट देखने के लिए मिल रही है। इस गिरावट के साथ रुपया 85.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। हालांकि मुद्रा विश्लेषकों ने ये कहा है कि शेयर बाजार के पॉजिटिव रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से रुपये में गिरावट सीमित रही है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया अमेरिकन डॉलर के मुकाबले 85.06 पर खुला था। ट्रेड सेशन के दौरान रुपया 84.96 प्रति डॉलर के ऊपरी और 85.40 प्रति डॉलर के निचले स्तर के बीच घूमता रहा। कारोबार के आखिर में रुपया 85.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 2 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
सोमवार को भारतीय रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 85.23 प्रति डॉलर के भाव पर रहा था। मिराए एसेट शेयरखान के अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा है कि टैरिफ पर अनिश्चितता और भारत एवं पाकिस्तान के बीच जारी भू-राजनीतिक तनाव से रुपये के दबाव में रहने की आशंका है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अमेरिकी डॉलर-भारतीय रुपया का हाजिर मूल्य 84.90 से 85.60 के बीच रहने के उम्मीद की जा रही हैं।
इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.17 पर रहा। इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
भारतीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 70.01 अंक की बढ़त के साथ 80,288.38 अंक पर जबकि निफ्टी 7.45 अंक चढ़कर 24,335.95 अंक पर बंद हुआ हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,474.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)