प्रतीकात्मक तस्वीर, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Jobs In Festival Season: भारत में अब त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है। इस दौरान वस्तुओं और अलग-अलग उत्पादों की खपत अधिक होती है। आगामी त्योहारों को देखते हुए कंपनियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। त्योहारी सीजन में लगभग 2.16 लाख से अधिक लोगों को अस्थायी रोजगार मिलने की संभावना है। रोजगार में यह वार्षिक आधार पर 15-20 प्रतिशत का इजाफा है। वर्कफोर्स सॉल्यूशंस फर्म एडेको इंडिया (Adecco india) ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी की है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारी सीजन में रिटेल सेक्टर, ई-कॉमर्स, बैंकिंग एवं फाइनेंशियल सर्विस, लाजिस्टिक, हॉस्पिटैलिटी, यात्रा और एफएमसीजी क्षेत्रों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। त्योहारी समय में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए इन सेक्टर की कंपनियां बड़ी संख्या में लोगों की भर्तियां करेंगी, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा।
एडेको इंडिया के डायरेक्टर एवं जनरल स्टाफिंग के हेड दीपेश गुप्ता ने त्योहारी सीजन में बड़े स्तर पर मांग बढ़ने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में मांग को बढ़ावा देने वाले अनुकूल मानसून, कंज्यूमर सेंटीमेंट में सुधार, चुनाव के बाद आर्थिक आशावाद और आक्रमक त्योहारी विज्ञापनों के कारण 2024 के मुकाबले इस साल का त्योहारी सीजन मांग एवं बिक्री के लिहाज से सभी सेक्टरों के लिए काफी अच्छा रहने वाल है।
रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबकि, रक्षाबंधन, दशहरा एवं दिवाली जैसे आगामी त्योहारों और शादियों के सीजन में बिक्री में तेजी आने की उम्मीद से लोगों को मिलने वाले रोजगार की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और पुणे जैसे महानगरों में त्योहारी भर्तियों की मांग सबसे अधिक है। इन शहरों में बीते साल के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक रोजगार उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द होगी पूरी, ट्रंप ने दिया ये बड़ा संकेत
त्योहारी सीजन की कुल भर्तियों में ई-कॉमर्स और रिटेल सेक्टर का सबसे ज्यादा 35-40 फीसदी का योगदान रहने वाला है। लॉजिस्टिक एवं सप्लाई चेन में 30-35 प्रतिशत रोजगार बढ़ने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियां नौकरी देने के समय भाषाओं में दक्षता, ग्राहक-व्यवहार कौशल और डिजिटल दक्षता को प्राथमिकता दे रही हैं। खासकर इन-स्टोर बिक्री, क्रेडिट कार्ड प्रचार और डिलीवरी पूर्ति जैसी भूमिकाओं के लिए ये बेहद जरूरी रूप से देखे जा रहे हैं।