घटना के बाद आरोपी की कार (फोटो-सोशल मीडिया)
पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। हादसे में एक महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक दरोगा और एएसआई की हालत गंभीर है। घटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ पर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे।
जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब बुधवार रात पटना के एसके पुरी थाने की पुलिस अटल पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो चालक ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर तेज़ रफ्तार गाड़ी चढ़ा दी। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां महिला सिपाही कोमल कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पटना में गाड़ी चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो सवार ने भागने की कोशिश की । इस कोशिश में कई पुलिसकर्मियो को कुचला । एक महिला पुलिस की मौत,कई घायल । गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा था । आरोपी गिरफ्तार pic.twitter.com/dndSDTXfgi
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) June 12, 2025
पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और कहा कि मामले की हर कोण से गंभीरता से जांच की जा रही है। जिम्मेदार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। एसएसपी ने यह भी आश्वासन दिया कि घायल पुलिसकर्मियों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है।
दिनांक 11.06.25 की रात्रि में #पटना_पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी क्रम में #श्रीकृष्णापुरी थानान्तर्गत अटल पथ पर एक कार की जांच की जा रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार द्वारा उक्त कार में टक्कर मार दी गई, जिसके आगे खडी़ गाड़ी में भी धक्का लगा जिससे… pic.twitter.com/QRlV6mlZkH
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) June 11, 2025
हादसा पटना के अटल पथ पर उस वक्त हुआ, जब पुलिस देर रात वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। यह विशेष जांच अभियान रात 10:30 बजे से 12:30 बजे तक चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने चेकिंग कर रही पुलिस टीम को कुचल दिया। चश्मदीदों के अनुसार, जिस वाहन से टक्कर मारी गई, उस पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था।