तेजस्वी यादव के आवास के पास गोलीबारी
पटना: बिहार की राजधानी पटना से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पटना में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के आवास के ठीक सामने गोलीबारी की घटना हुई। घटनास्थल के करीब ही तेजस्वी यादव मौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी आवास मौजूद है। गोलीबारी की इस घटना की वजह से हड़कंप मच गया। खबर के मुताबिक दो लुटेरों ने एक युवक को लूटने की कोशिश की। जब युवक ने विरोध किया तो उस पर गोली चला दी। घटना में युवक का घायल हो गया है और अपराधी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस की जानकारी के मुताबिक पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमलावर बाइक पर सवार थे। लुटेरों ने सड़क पर पैदल जा रहे युवक को लूटपाट के लिए निशाना बनाया। वह उसके पास से मोबाइल और पैसे छीनने का प्रयास कर रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि युवक ने उन्हें पैसा देने से जब इनकार किया, तो वह हाथापाई पर उतर आए, इसी बीच लुटेरों में से एक ने युवक पर गोली चला दी। युवक घायल हो गया। गोलीबारी की आवाज सुनकर वहां लोग घटनास्थल पर पहुंचे, अपराधी तब तक फरार हो गए, घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है।
ये भी पढ़ें- दीपांकर भट्टाचार्य ने तेजस्वी को बताया महागठबंधन का सीएम फेस, राजद और लेफ्ट की गोलबंदी से बैकफुट पर कांग्रेस
पटना में जहां गोलीबारी की यह घटना हुई वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का आवास भी है, लेकिन गोलीबारी की यह घटना बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के आवास के ठीक सामने हुई है। हाई प्रोफाइल इलाके में लुटेरे खुलेआम बाइक पर घूम रहे हैं, यह एक बड़ा सवाल प्रशासन के सामने आ गया है। जब हाई प्रोफाइल इलाके में सड़क पर चल रहा आम आदमी सुरक्षित नहीं है, तो फिर अंदरूनी इलाकों का क्या हाल होगा? ये सवाल पूछा जा रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस अपराधी को कब तक गिरफ्तार करती है। गोलीबारी की घटना ने आसपास के लोगों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है।