
फोटो सोर्स - एक्स
पटना : बिहार की राजधानी पटना में आज यानी 17 अप्रैल को विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक होने वाली है। यह बैठक आरजेडी कार्यालय में दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। महागठबंधन के इस मीटिंग में RJD, कांग्रेस, माले समेत सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक इस दौरान चुनावी रणनीति, सीट बंटवारा के साथ-साथ CM फेस समेत पर चर्चा होनी है।
अब तक की आई जानाकारी के मुताबिक इस बैठक में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी शामिल हो सकते हैं। इन दोनों नेताओं पर विशेष नजर रहने वाली है।
बता दें, इससे पहले बीते दिन मंगलवार(15 अप्रैल) को दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आरजेडी नेता तेज्सवी पहुंचे थे। वहां एक औपचारिक मीटिंग हुई थी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा था, ‘जो भी चीजें हैं, मिलकर बैठकर तय हो जाएंगी।’
CM फेस के सवाल पर तेजस्वी का कहना था कि ‘बातचीत से सब फाइनल होगा। आपलोग चिंता न करें।’ कितने सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कोई जवाब नहीं दिया था। उन्होंने दावा किया था कि इस बार बिहार में हमारी सरकार बनेगी यह तय है।
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘इस बार बिहार में बदलाव निश्चित है। हमने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर महागठबंधन की मजबूती को लेकर चर्चा की। आने वाले चुनाव में जनता को एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय और कल्याणकारी विकल्प मिलेगा। भाजपा और उसके अवसरवादी ठगबंधन से बिहार को मुक्ति मिलेगी।’
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि सूत्रों के मुताबिक खबर है कि मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच असहमति है। कांग्रेस का रुख है कि चुनाव के बाद ही इस पर फैसला होगा, जबकि RJD पहले ही तेजस्वी यादव को CM फेस घोषित कर चुकी है। कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू पहले भी कह चुके हैं कि सीट बंटवारे और CM फेस पर INDIA गठबंधन की बैठक में सामूहिक निर्णय लिया जाएगा।
राजनीतिक खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इसके साथ ही महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भी रस्साकशी जारी है। कांग्रेस 70 से कम सीटों पर समझौता करने के मूड में नहीं दिख रही है, जबकि VIP प्रमुख मुकेश सहनी 60 सीटों की मांग कर चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने डिप्टी सीएम पद की भी दावेदारी पेश की है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसी 19 और 20 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचने वालै हैं। 19 अप्रैल को वे बक्सर और 20 अप्रैल को पटना में रैली को संबोधित करेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले राहुल गांधी बीते 7 अप्रैल को बिहार पहुंचे थे।






