पटना स्थित हरिलाल स्विट्स, (फाइल फोटो)
पटना: बिहार की राजधानी पटना में आयकर विभाग की टीम ने शहर के मशहूर प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स की ओर से की गई कार्रवाई में पटना के मशहूर मिठाई दुकान और एक बिल्डर का ठिकाना शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रसिद्ध मिठाई दुकान की चेन हरिलाल स्वीट्स और अंशुल होम्स के ठिकाने पर आयकर विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची है।
शुरुआती जानकारी के तौर पर इनकम टैक्स की टीम ने यह बड़ा एक्शन टैक्स चोरी से संबंधित मामले को लेकर की है। फिलहाल विभाग की टीम हरिलाल स्वीट्स और अंशुल होम्स के ठिकानों पर अलग-अलग दस्तावेजों की जांच कर रही है। वहीं, इस कार्रवाई के दौरान जांच एजेंसी अलग-अलग लोगों से पूछताछ कर रही है। आयकर विभाग के इस एक्शन से शहर में हड़कंप मच गया है।
आपको बताते चलें कि आयकर विभाग ने जिस हरिलाल स्वीट्स पर छापेमारी की है वह बिहार का मशहूर मिठाई दुकान है। बिहार की राजधानी पटना, छपरा और सीवान में हरिलाल स्वीट्स की कई दुकानें हैं। मीडिया रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, पूरे बिहार में हरिलाल के करीब 10 स्टोर हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को जानकारी मिली थी की हरिलाल स्विट्स में टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है, जिसके बाद आज आयकर की टीम ने हरिलाल स्वीट्स में छापेमारी की है। वहीं बिहार में रियल स्टेट के सेक्टर में जानामाना नाम अंशुल होम्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम जांच में जुटी है।
बिहार की अन्य खबरें बढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अंशुल होम्स एक फ्लैगशिप फर्स्ट जेनेरेशन कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर पटना है। साल 2014 में स्थापित, कंपनी ने मन्नत एन्क्लेव, पर्ल एन्क्लेव और एच2ओ सिटी, टॉवर 1 नाम से 3 परियोजनाएं सफलतापूर्वक वितरित की हैं। घर और रहने की जगह बनाने के अपने मूल दर्शन के साथ आगे बढ़ते हुए, कपनी की दो और प्रोजेक्ट चल रही है, जिसमें, 7 प्लैनेट और एच2ओ सीटी शामिल है, जो कि करीब 1 मिलियन स्क्वार मीटर के अनुमानित कंटस्ट्रक्शन एरिया में फैला हुआ है। आज, कंपनी की पटना और ग्रेटर पटना क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है और इसने रियल एस्टेट उद्योग में सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक के रूप में अपनी स्थिति बना ली है।