सांकेतिक तस्वीर, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
US firing News: अमेरिका के वर्जीनिया राज्य के पिट्सिल्वेनिया काउंटी में हुई एक गंभीर गोलीबारी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना में कई पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों और वीडियो में बड़ी संख्या में पुलिस और आपातकालीन सेवा वाहन देखे जा सकते हैं। माहौल तनावपूर्ण है और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं।
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को वर्जीनिया में एक संदिग्ध हमलावर ने कई डिप्टी अधिकारियों को गोली मार दी। इस घटना में कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं। गोलीबारी के तुरंत बाद इमरजेंसी टीमों की वायरलेस बातचीत से यह जानकारी मिली कि अधिकारी पिट्सिल्वेनिया काउंटी के पिट्सविल क्षेत्र में एक घर के पास मौजूद थे।
रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध शूटर बाद में अपने घर में छिप गया। अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के जरिए उसे बाहर आने के लिए बुलाया। वर्जीनिया स्टेट पुलिस ने एक मीडिया को बताया कि वे उस पते पर वारंट देने गए थे, लेकिन स्थिति बिगड़ गई और मामला गोलीबारी तक पहुंच गया।
अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य जॉन मैग्वायर, जो वर्जीनिया के 5वें जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर साझा किया कि पिट्सिल्वेनिया काउंटी में डिप्टी अधिकारियों पर फायरिंग हुई है। उन्होंने घायलों और उनके परिवारों के लिए अपनी सहानुभूति और प्रार्थनाएं व्यक्त की हैं।
बता दें कि इस महीने, 12 अगस्त 2025 को अमेरिका के टेक्सास राज्य की राजधानी ऑस्टिन में भी एक गोलीबारी की घटना हुई थी। इसमें एक बंदूकधारी ने ‘टारगेट’ कंपनी के स्टोर की पार्किंग में हमला कर 2 वयस्कों और एक बच्चे की जान ले ली थी। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी घटना के बाद चोरी की कार से फरार हो गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
यह भी पढे़ें:- मौत का समंदर! प्रवासियों से भरी नाव इटली के तट पर पलटी, 26 की मौत, अब भी कई लापता
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पिछले 50 सालों में अमेरिका में 15 लाख से अधिक लोग हथियारों के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका की कुल आबादी लगभग 33 करोड़ है, जबकि वहां हथियारों की संख्या 40 करोड़ से भी अधिक है। नियमों के मुताबिक, अमेरिकी नागरिक राइफल या छोटे हथियार खरीदने के लिए कम से कम 18 साल के, और अन्य हथियारों के लिए 21 साल के होने चाहिए। देश में गोलीबारी की घटनाएं आम बात बन चुकी हैं।