शाई होप (फोटो- सोशल मीडिया)
Captain Shai Hope: वेस्टइंडीज ने बीते 13 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी वनडे इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इसके अलावा भी कैरेबियाई टीम ने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वेस्टइंडीज की इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान शाई होप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इस दौरान 120 रनों की पारी खेली और टीम को 202 रनों के विशाल अंतर से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कप्तान शाई होप का ये वनडे फॉर्मेट में 18वां शतक था।
अब उनके पास जल्द ही वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का मौका है। कुल मिलाकर वो कैरेबियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बल्लेबाज बन सकते हैं। शाई होप वनडे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए पिछले कुछ सालों में वह टीम के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के इतिहास में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज हुए हैं। लेकिन, सभी को पीछे छोड़ते हुए होप एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ 12 अगस्त को लगाया शतक होप के करियर का 18वां वनडे शतक था। वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में फिलहाल वह तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और क्रिस गेल हैं। लारा के वनडे फॉर्मेट में 19 शतक हैं। वहीं, गेल के नाम 25 शतक हैं। होप दो शतक लगाते ही लारा को पीछे छोड़ देंगे। वहीं, गेल को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें आठ शतक लगाने होंगे।
होप फिलहाल 31 साल के हैं। टीम के कप्तान हैं। फिट हैं और फॉर्म में हैं। फॉर्म में निरंतरता बरकरार रही तो वह अगले 4-5 साल आसानी से खेल सकते हैं। ऐसे में क्रिस गेल के सर्वाधिक 25 शतक का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं। शाई होप ने अपने वनडे करियर का आगाज 2016 में किया था।
ये भी पढ़ें: लिएंडर पेस के पिता डॉ. वीसी पेस का निधन, खेल जगत में छाया मातम
अब तक 137 पारियों में इस टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ने 18 शतक और 29 अर्धशतक लगाते हुए 5,879 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 170 है। होप का औसत 50.24 है। 50 से ऊपर का औसत बेहतरीन माना जाता है।
एजेंसी इनपुट के साथ