गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर कमेंट, कहा हार के मौसम विज्ञानी
पटना। बिहार में चुनाव होने वाले हैं और इसे लेकर पक्ष और विपक्ष की ओर से लगातार एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को निशाना बना रहे हैं तो वहीं भाजपा नेता भी हमला बोल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष के ‘मैच फिक्सिंग’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अब तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी हार के मौसम विज्ञानी हो गए हैं। वह अपनी हार की भविष्यवाणी खुद ही कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर माह में होने की बात कही जा रही है। नीतीश सरकार के पांच साल पूरे होने वाले हैं और विपक्ष इस बार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता है इसलिए राहुल गांधी भी बिहार का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मैच फिक्सिंग वाला बयान दिया था जिसे लेकर अब बीजेपी जमकर कटाक्ष कर रही है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल के मैच फिक्सिंग वाले बयान को लेकर कहा है कि राहुल गांधी अब अलग तरह के मौसम विज्ञानी बन गए हैं। वह हार के मौसम विज्ञानी हो गए हैं। उन्होंने अपनी हार की भविष्यवाणी खुद ही कर दी है। आज हर गांव में सड़कों का निर्माण, बिजली-पानी, स्वास्थ्य सेवा और हर क्षेत्र में सरकार कुछ नया कर रही है। इसलिए जनता भी वर्तमान में एनडीए के साथ है और ये बात राहुल भी जान रहे हैं इसीलिए ऐसी भाषा बोल रहे हैं। वह हार को लेकर पहले ही कह चुके हैं महाराष्ट्र के जैसा हाल बिहार में भी होगा।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी की मैच फिक्सिंग वाली बात सही है। उन्होंने कहा कि दरअसल जनता का भाजपा के साथ मैच फिक्स हो चुका है। ये आज से नहीं कई साल से हो गया है तभी तो हर राज्य में शहर से लेकर गांवों तक में विकास हो रहा है। जनता जान रही है क्या सही है और क्या गलत।
‘अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार…’, दिल्ली के मद्रासी कैंप पर चला बुलडोजर, CM रेखा गुप्ता ने बताई वजह
राहुल गांधी ने कहा था कि 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जमकर धांधली की गई थी। और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी यही होने वाला है। राहुल ने इस धांधली को लेकर पांच स्टेप्स भी बताए हैं कि कैसे और किस स्तर पर धांधली की जाएगी। उन्होंने कहा है कि पहले चरण में इलेक्शन कमीशन को नियुक्त करने वाले पैनल में धांधली होगी, फिर वोटरों की सूची में फर्जी वोटर शामिल किए जाएंगे। इसके बाद फर्जी वोटिंग को बढ़ाना, फर्जी मतदान उसी क्षेत्र में कराना जहां बीजेपी को जीतना है और फिर सबूतों को छिपाना ये सारी प्रक्रियाएं हैं।