
बिहार के सीएम नीतीश कुमार। इमेज-सोशल मीडिया
Bihar and Madhya Pradesh Winter Assembly Session 2025: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद आज यानी 1 दिसंबर से विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही। सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा। मध्य प्रदेश में भी शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई। एमपी में सत्र की शुरुआत से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत को लेकर प्रदर्शन किया।
दूसरी ओर पटना में नवगठित विधानसभा के इस सत्र में 5 बैठकें प्रस्तावित हैं। आज सभी नव निर्वाचित 243 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा और पहुंच चुके हैं।
सत्र के लिए सचिवालय को अब तक 1497 प्रश्न मिले हैं। इसमें तारांकित 751, अतारांकित 746 प्रश्न, ध्यानाकर्षण 194, स्थगन प्रस्ताव 6, अशासकीय संकल्प 14, शून्यकाल 52 हैं। नियम 139 की 2 सूचनाएं, 15 याचिकाएं, 2 शासकीय विधेयक मिले हैं।
आज श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मध्य प्रदेश दुकान एवं स्थापना (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025 को फिर से प्रस्तुत करेंगे। विभिन्न विभागों द्वारा कई अध्यादेश, वार्षिक प्रतिवेदन और अधिसूचनाएं पटल पर रखी जाएंगी। इनमें मुख्य रूप से नगर पालिका (संशोधन) अध्यादेश 2025, रेरा मध्य प्रदेश का वार्षिक प्रतिवेदन 2024–25, अर्बन डेवलपमेंट कंपनी का वार्षिक प्रतिवेदन 2020–21, विद्युत नियामक आयोग की 3 अधिसूचनाएं और मानव अधिकार आयोग और राज्य सूचना आयोग के वार्षिक प्रतिवेदन शामिल हैं।
सत्र के दौरान शुरुआत में कई पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा फिल्म अभिनेता एवं पूर्व सांसद धर्मेन्द्र के निधन पर शोक जताया गया। इसके अलावा दिल्ली में हुए कार विस्फोट के मृतकों और राजनांदगांव जिले में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हॉक फोर्स इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद RJD से अलग हो रही कांग्रेस! आज की बैठक में होगा बड़ा फैसला
पांच दिवसीय इस सत्र की चार बैठकें ही होंगी। दरअसल, 3 दिसंबर को अवकाश है। इस दिन भोपाल में गैस त्रासदी की बरसी के चलते क्षेत्रीय अवकाश रहेगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा पहुंचते सरकार पर सवाल उठाने शुरू किए। उमंग ने कहा, सरकार से अपील है कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए। सत्र छोटे होंगे तो प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या होगी।






