
मांझी और नीतीश, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
NDA Leads Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों ने राज्य की राजनीति में सरगर्मी बढ़ा दी है। 243 सीटों वाले बिहार में एनडीए की बढ़त दिखाई देने लगी है, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री और हम के प्रमुख जीतन राम मांझी ने स्पष्ट दावा किया कि “यह तो पहले दिन से तय था कि अगली सरकार एनडीए की ही बनेगी।
गया में आईएएनएस से बातचीत के दौरान मांझी ने कहा कि उन्होंने शुरू से ही विश्वास व्यक्त किया था कि एनडीए 160 से अधिक सीटें प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री होंगे। रुझान यह दिखा रहे हैं कि बिहार की जनता ने फिर से डबल इंजन की सरकार को चुना है। अगले पांच साल तक नीतीश कुमार बिहार का नेतृत्व करेंगे।
राजद नेता सुनील सिंह के उस विवादित बयान पर मांझी ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें सिंह ने कहा था कि यदि चुनाव में धोखाधड़ी हुई तो बिहार दूसरा नेपाल या बांग्लादेश बन जाएगा। मांझी ने इसे डर और धमकी फैलाने की पुरानी आदत बताया। उन्होंने कहा कि बिहार अशोक और बुद्ध की धरती है, जहां हिंसा फैलाने वाली बातें स्वीकार नहीं की जाएंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुनील सिंह पर कार्रवाई हो चुकी है और आगे कोई कानून तोड़ने की कोशिश हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Bihar Election Result LIVE: NDA को उम्मीद से अधिक सीटें, 190 के पार पहुंचा आंकड़ा
उधर, जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी एनडीए की बढ़त को बिहार के विकास की जीत बताया। त्यागी ने कहा कि यह बिहार की जनता का विश्वास है, जो नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव 2010 से बेहतर प्रदर्शन की दिशा में आगे बढ़ रहा है, क्योंकि इस बार सभी एनडीए दल एकजुट होकर लड़े।
त्यागी ने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने वोट चोरी और एसआईआर जैसे मुद्दे उठाकर अफवाहें उड़ाईं, लेकिन अब परिणाम सामने हैं और उनके पास रोने के अलावा कुछ नहीं बचा है। उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- फिर चला ‘सुशासन बाबू’ का जादू… पटना में ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर, बिहार में फिर नीतीश युग की आहट!
राजद नेता द्वारा बिहार को “नेपाल बनाने” जैसी धमकियों पर त्यागी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र और संविधान की भूमि है, जहां ऐसी बयानबाजी की कोई जगह नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की जीत की गूंज बंगाल सहित कई राज्यों तक जाएगी।






