
कांग्रेस नेता भाई जगताप (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhai Jagtap On Bihar Elections: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और मुंबई के पूर्व अध्यक्ष भाई जगताप ने बिहार चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल, एसआईआर और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है और देश में लोगों के मत का अधिकार छीना जा रहा है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और मुंबई के पूर्व अध्यक्ष भाई जगताप ने बिहार चुनाव के एग्जिट पोल और नतीजों को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईवीएम और पूरा अमला लगता है, तो फिर जिस तरह से नतीजे आते हैं, उसके कोई मायने नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यह व्यवस्था बहुत ज्यादा लंबा नहीं चलेगी, क्योंकि देश की जनता अब यह जान चुकी है कि वह ठगे जा रहे हैं।
भाई जगताप ने कहा कि इस चुनावी प्रक्रिया से देश की जनता को सबसे बड़ा जख्म यह चुनाव आयोग दे रहा है। उनका कहना है कि संविधान के तहत लोगों को मिला वोट का अधिकार भी उनसे छीना जा रहा है, और वोट की चोरी हो रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है।
कांग्रेस नेता ने चुनाव खत्म होने के बाद की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद सारी मशीनें बंद हो जाती हैं। इसके बाद पुलिसवाले ईवीएम की मशीन लाते हैं और फिर उनको भगा दिया जाता है। जगताप ने कहा कि बिहार की जनता गरीब जरूर है, लेकिन वह अच्छी तरह जानती है कि उनके साथ क्या हो रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि लोगों ने सरकारों के मंत्री और विधायकों को दौड़ाया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता वोट चोरी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें:- प्रवक्ता पद से हटाने के 3 दिन बाद ही अमोल मिटकरी को मिली नई जिम्मेदारी, अजित पवार ने बनाया स्टार…
जगताप ने आरजेडी नेता के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी होने पर नेपाल जैसे हालात बनने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि ऐसा होना तो नहीं चाहिए, लेकिन दुख की बात है कि ऐसा हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लेह, लद्दाख, असम, और मणिपुर में भी ऐसा ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश आज अशांत है। उन्होंने दावा किया कि लोगों का सब्र का बांध टूट चुका है।
यह भी पढ़ें:- Bihar Election Result LIVE: NDA को उम्मीद से अधिक सीटें, 190 के पार पहुंचा आंकड़ा
भाई जगताप ने चेतावनी दी कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लेकिन अगर चुनाव में कुछ गड़बड़ी हुई तो बिहार से एक बार फिर चंपारण आंदोलन जैसी शुरुआत होगी और सरकार को जवाब देना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि आजादी के 77 साल बाद भी अगर देश की जनता को ये दिन देखना पड़ता है कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है, तो वो सड़क पर उतरेगी और सरकार को जनता का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि अगर भारत जैसा लोकतंत्र बिखरता है, तो उसे वापस ट्रैक में आने पर कई साल लगेंगे।






