
बिहार चुनाव तेजस्वी- नीतीश, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
NDA ahead in Bihar Election: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर शुरुआती रुझान आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। रुझान के मुताबिक एनडीए बढ़त बनाए हुए है, जिसे जदयू ने ‘विकास की जीत’ बताया है। जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि यह नतीजे बिहार की जनता के मूड को साफ दिखाते हैं और यह वही प्रतिक्रिया है जो चुनाव प्रचार के दौरान हर जिले में महसूस की गई थी।
संजय झा ने कहा कि तेजस्वी यादव को अब यह समझना चाहिए कि जनता केवल वादों पर भरोसा नहीं करती, बल्कि जमीन पर किए गए कामों को देखती है। उनके अनुसार, तेजस्वी के जबर्दस्ती वाले बयान, सपने में सरकार बनाने और शपथ ग्रहण की तारीख तय करने जैसी बातें जनता को पसंद नहीं आईं। झा ने कहा कि महागठबंधन नेताओं ने तो विभाग तक बांट लिए थे, जबकि असली फैसला जनता के हाथ में था।
उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान जिस तरह सड़क पर लोगों से मुलाकात की उससे साफ पता चलता था कि जनता का झुकाव किस ओर है। मुख्यमंत्री को देखकर लोगों के चेहरों पर जो खुशी थी, उससे हमें अंदाजा हो गया था कि बिहार फिर से एनडीए को मौका देने जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- Bihar Election Result LIVE: NDA को उम्मीद से अधिक सीटें, 190 के पार पहुंचा आंकड़ा
उन्होंने आगे महागठबंधन की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कि जदयू सांसद तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। संजय झा ने कहा कि महागठबंधन नेताओं ने हताशा में वोट चोरी यात्रा जैसी बातें कीं, लेकिन चुनाव प्रचार में इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोला। यह पूरा बयान झूठा था और जनता ने इसे पहचान लिया।
उन्होंने राजद के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें कहा गया था कि पटना की सड़कों को नेपाल और श्रीलंका बना देंगे। झा ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ भाषा बताकर कहा कि महागठबंधन अभी से हार का बहाना ढूंढ रहा है।
यह भी पढ़ें:- ‘इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी…’,माहौल महागठबंधन के पक्ष में, काउंटिंग के बीच पार्टियों का बड़ा दावा
इधर, तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में दावा किया था कि महागठबंधन सरकार बनाने जा रहा है, लेकिन शुरुआती रुझानों में उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि गठबंधन कई सीटों पर पीछे चल रहा है।






