
Air Filter आपकी कार के लिए जरूरी। (सौ. Freepik)
Bike Service Guide: बाइक का Air Filter आपके इंजन के लिए उसी तरह काम करता है, जैसे हमारे शरीर के लिए फेफड़े। जिस तरह हम स्वच्छ हवा के बिना ठीक से सांस नहीं ले सकते, ठीक उसी तरह इंजन को भी कुशलता से काम करने के लिए साफ और पर्याप्त मात्रा में हवा की जरूरत होती है। Air Filter बाहर से आने वाली हवा में मौजूद धूल, मिट्टी, रेत व अन्य कणों को रोककर यह सुनिश्चित करता है कि केवल साफ हवा ही इंजन के भीतर पहुंचे। यही प्रक्रिया पिस्टन और सिलेंडर जैसी संवेदनशील यांत्रिक हिस्सों को खरोंच लगने और समय से पहले घिसने से बचाती है।
समय बीतने के साथ Air Filter पर गंदगी और धूल की मोटी परत जमा होती जाती है। यह परत हवा के प्रवाह को गंभीर रूप से बाधित करती है, जिससे इंजन को पर्याप्त हवा नहीं मिल पाती। यही स्थिति इंजन का दम घुटना कहलाती है। हवा की कमी के कारण Air-Fuel Mixture असंतुलित हो जाता है, जिसमें ईंधन ज्यादा और हवा कम होती है। इसका सीधा असर गाड़ी की परफॉर्मेंस पर पड़ता है। इंजन अपनी शक्ति खोने लगता है, एक्सेलरेशन धीमा हो जाता है और बाइक को स्पीड पकड़ने में अधिक मेहनत करनी पड़ती है।
यदि गंदे Air Filter की अनदेखी की जाए, तो आपकी बाइक की परफॉर्मेंस पर बड़ा असर पड़ सकता है। अपर्याप्त हवा मिलने पर ईंधन पूरी तरह नहीं जल पाता, जिससे माइलेज तेजी से गिरता है और एग्जॉस्ट से काला धुआँ निकलना शुरू हो सकता है। लंबे समय तक ऐसा चलाने पर इंजन के अंदर कार्बन जमा होता जाता है, जिसके कारण ओवरहीटिंग और गंभीर Mechanical Failures हो सकते हैं। ध्यान रखें एक सस्ते फ़िल्टर को समय पर न बदलना, एक महंगे इंजन ओवरहॉल का कारण बन सकता है।
ये भी पढ़े: ठंड में क्यों घट जाती है इलेक्ट्रिक कार की रेंज? जानें EV मालिकों के लिए सबसे ज़रूरी टिप्स
इस समस्या का हल बेहद आसान और सस्ता है नियमित मेंटेनेंस। विशेषज्ञों के मुताबिक, Air Filter को हर 15,000 से 20,000 किलोमीटर पर बदल देना चाहिए। यदि आप धूल भरे, ग्रामीण या निर्माण क्षेत्रों में अधिक बाइक चलाते हैं, तो इसे 10,000 किमी पर ही बदलना बेहतर रहता है। सिर्फ Air Filter बदलने जैसा छोटा कदम यह सुनिश्चित करता है कि इंजन सही तरीके से साँस ले, बेहतर माइलेज दे, अधिकतम शक्ति प्रदान करे और आपकी बाइक लंबे समय तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहे।






