इंडिगो (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : देश में इस समय दिवाली और छठ पूजा का पावन पर्व चल रहा है। ऐसे में लोग त्योहार मनाने के लिए अपने घर जाते है, जिसके देखते हुए वैसे ही हवाई किराए के दाम आसमान छू रहे है। अब खबर आ रही है कि एयर ट्रैवल करना अब और भी महंगा हो सकता है। 1 नवंबर को सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के साथ ही एयरफ्यूल के दाम में भी बढ़त की है।
आज से एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानि एटीएफ की कीमत में 3.35 फीसदी या 2941.5 रुपये किलोलीटर की बढ़त की गई है। जिसका सीधा असर आम जनता पर हो सकता है। छठ पूजा और शादियों के सीजन में एयर ट्रैवल करने वालों की जेब पर इसका असर हो सकता है।
ये भी पढ़ें :- दिवाली के दिन लगी महंगाई की मार, कमर्शियल सिलेंडरों के बढ़े दाम
आपको बता दें कि पिछले महीने ही सरकारी तेल कंपनियों ने एटीएफ की कीमत में कटौती की थी, लेकिन नवंबर महीने की शुरूआत होते ही इसकी कीमत में जबरदस्त बढ़ोत्तरी की गई है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का हवाला देते हुए एटीएफ की कीमत बढ़ायी गई है। देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ के प्राइस में 2941 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 90538.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। हालांकि पिछले महीने यही कीमत 87587.22 रुपये प्रति किलोलीटर हुआ करती थी, जिसका सीधा मतलब है कि एटीएफ इस महीने 3.35 फीसदी महंगा हो गया है। राजधानी दिल्ली में एटीएफ की नई कीमत 90538.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है, कोलकाता में 93392 रुपये किलोलीटर, मुंबई में 84642 रुपये किलोलीटर और चेन्नई में 93957 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।
महंगे एटीएफ का असर सीधे तौर पर उन लोगों को हो सकता है, जो ज्यादातर हवाई यात्रा करते हैं। सरकारी तेल कंपनियों के इस फैसले के बाद एयर ट्रैवल करना महंगा हो गया है। हाल ही में देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने भी महंगे एटीएफ का हवाला देते हुए कंपनी के मुनाफे में कमी आने की बात स्वाकारी है। एटीएफ की बढ़ती हुई कीमत का सीधा असर एयर ट्रैवलर्स पर हो सकता है।