पुणे न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे मनपा ने शहर के 6 प्रमुख मार्गे पर पे-एंड-पार्क, नो-पार्किंग और नो-हॅल्टिंग जोन की योजना को प्रायोगिक रूप से शुरू करने की तैयारी की है। इसी के तहत जंगल महाराज रोड स्थित छत्रपति संभाजी गार्डन के पास 2 करोड़ रुपए की लागत से बने लेकिन पिछले 17 सालों से बंद पड़ी बहुमंजिला मैकेनिकल पार्किंग अब फिर से शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है।
इस पार्किंग को शुरू करने के लिए दो कंपनियों से प्रस्ताव मिले हैं। महावालिका प्रशामान इस मुद्दे को तुरंत सुलझाने की कोशिश में जुट गया है शहर में ट्रैफिक जाम और पार्किंग एक गंभीर समस्या बन गई है। वहीं मेट्रो से सफर करने वाले नागरिकों की संख्या भी काफी बढ़ गई है।
संचारी वाईन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित शनिशान गर्ति उपयोगी सहित में जाते है। इसलिए पूरी प्रशासन ने इसे अपने निवास में लेने का प्रस्ताः पुगे मन्या को मेजा या इसका मेट्रो और निर्माण कले वाली दिल्ली लिया कपनी ने संयुका निरीक्षण भी किना वापरतान मेंदूरुनती के लिए तीन साधनों से है काम पूरा होने के बद इसे महापालिका और मेट्रो प्रशासन संयुक्त रुप से संचालित करेगा।
ये भी पढ़ें :- Real Estate में हड़कंप: बिल्डरों पर IT की कड़ी नजर, 35 टीमें कर रहीं तलाशी