कार मालिको को बारिश के मौसम में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। (सौ. Freepik)
Car Tips: मानसून का मौसम जहां एक तरफ सुकून देता है, वहीं ड्राइविंग के लिहाज़ से यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। बारिश में सड़कों पर पानी भर जाता है और वाहनों से रिसने वाला तेल जब पानी के साथ मिल जाता है, तो सड़क पर फिसलन खतरनाक हद तक बढ़ जाती है। ऐसे में वाहन चालक के लिए संभलकर और सतर्कता के साथ ड्राइविंग करना जरूरी हो जाता है। लेकिन कई बार समस्या की जड़ हमारी कार के टायर होते हैं, जिनकी स्थिति ठीक न होने पर दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।
आइए जानते हैं वे संकेत जो बताते हैं कि आपकी कार के टायर अब बदलने की ज़रूरत में हैं।
अगर आपकी कार जरा-सी बारिश में या हल्की फिसलन वाली सड़क पर भी ज्यादा स्किड करती है, तो यह साफ संकेत है कि टायर पूरी तरह घिस चुके हैं। टायर की ग्रिप खत्म हो जाने से गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो सकती है। ऐसे में जल्द से जल्द टायर बदलवा लेना ही बेहतर रहेगा।
ड्राइविंग के दौरान अगर टायर से रगड़ने या घिसने की आवाज़ सुनाई देती है, तो यह भी एक स्पष्ट संकेत है कि टायर अब अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं। ऐसी स्थिति में पुराने टायर का इस्तेमाल करना आपकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।
यदि बारिश के समय या सामान्य तौर पर ड्राइविंग के दौरान हैंडलिंग में दिक्कत आ रही हो, तो हो सकता है कि टायर uneven तरीके से घिस गए हों या जगह-जगह से कट-फट चुके हों। इससे कार का संतुलन बिगड़ सकता है और एक्सीडेंट की संभावना बढ़ सकती है।
ये भी पढ़े: Porsche ने भारत में लॉन्च किए Cayenne और Cayenne Coupe के ब्लैक एडिशन वेरिएंट
“अगर टायर में बार-बार पंक्चर हो रहा है, तो यह इस बात का इशारा है कि उसका रबर पतला हो चुका है और अब उसकी संरचना कमजोर हो चुकी है।” ऐसे टायर किसी भी समय फ्लैट हो सकते हैं और आपको बीच सड़क में मुश्किल में डाल सकते हैं।
बारिश के मौसम में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए टायर की स्थिति को नजरअंदाज न करें। जैसे ही ऊपर बताए गए लक्षण नज़र आएं, तुरंत टायर की जांच कराएं और जरूरत हो तो उन्हें बदलवा लें। आपकी सतर्कता ही आपकी और दूसरों की जान की हिफाज़त कर सकती है।