Toyota Kirloskar Motor में क्या है खास। (सौ. Toyota)
Toyota Kirloskar Motor Feature: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने सितंबर 2025 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने इस महीने शानदार ग्रोथ दर्ज की है और बिक्री में 16% की बढ़ोतरी देखी गई है।
कंपनी ने सितंबर 2025 में कुल 31,091 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 26,847 यूनिट्स था। यानी साल-दर-साल आधार पर बिक्री में 16% की वृद्धि हुई।
चालू वित्तीय वर्ष (अप्रैल-सितंबर 2025) के पहले छह महीनों में TKM ने 1,84,959 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 1,62,623 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस प्रकार वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 14% ग्रोथ दर्ज की गई है।
कंपनी ने अपनी ग्रोथ का श्रेय दो बड़ी वजहों को दिया है:
इस कारण ग्राहक अपनी पसंदीदा कार भारी बचत के साथ खरीद रहे हैं, जिससे बिक्री में जोरदार उछाल आया है।
ये भी पढ़े: River EV ने दिल्ली में खोला पहला स्टोर, लॉन्च किया नया Indie Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर
सितंबर 2025 का महीना टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के लिए बेहद सफल साबित हुआ। घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में बिक्री बढ़ने के साथ ही कंपनी ने नए मॉडल और बेहतर सेफ्टी फीचर्स पेश करके अपनी पकड़ और मजबूत की है। आने वाले महीनों में फेस्टिव सीजन और ऑफर्स की वजह से बिक्री में और इजाफा होने की संभावना है।