कांतारा: चैप्टर 1 ऑडियंस रिव्यू (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kantara Chapter 1 Audience Reaction: साउथ फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर छाए रहते हैं। इसी बीच उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 दशहरा के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर कांतारा का सीक्वल है, जिसे दर्शक लंबे समय से देखने के लिए इंतजार कर रहे थे। रिलीज होते ही फिल्म के रिव्यू और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं।
दरअसल, फिल्म को देखने के बाद जनता के अनुभव मिलते-जुलते हैं। जहां एक दर्शक ने बताया कि उन्होंने पहले भाग कांतारा को कई बार देखा है। उनका कहना है कि दूसरा भाग पहले से अलग है और ग्रामीण परिवेश की जगह कदंब वंश को दिखाया गया है। पहले हिस्से की तुलना में यह फिल्म कहानी को नए स्तर पर ले जाती है और उनका कहना है कि यह फिल्म देखने लायक है।
#KantaraChapter1 is visually breathtaking & deeply rooted in folklore…!
Rishab Shetty shines again—1st half is a little slow, but the 2nd half HITS HARD…! 🔥
Ambitious, spiritual & Powerful
Interval block & last 20 mins = PURE GOOSEBUMPS…! 🔥
Huge kudos to the Art Team! 👏 pic.twitter.com/CItCheYcW5 — Ananthajith Asokkumar 🇮🇳 (@iamananthajith) October 2, 2025
वहीं, कुछ दर्शकों ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे मेगा ब्लॉकबस्टर बताया। उनका कहना है कि ऋषभ शेट्टी ने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को इस फिल्म से मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि पार्ट वन और पार्ट टू की कहानी अलग है और फिल्म ने दर्शकों को नया अनुभव दिया। इस दर्शक ने फिल्म को 5 में से 5 स्टार दिए।
हालांकि सभी दर्शक इससे खुश नहीं हैं। एक अन्य दर्शक ने फिल्म के वीएफएक्स और निर्देशन पर सवाल उठाए और कहा कि फिल्म में थोड़ी जल्दबाजी नजर आती है। उन्होंने कहा कि अंत थोड़ा खींचा हुआ लगा और फिल्म कुछ जगहों पर उबाऊ भी हो सकती है।
साथ ही एक और ने फिल्म को देखने के बाद कहा कि यह मूवी उम्मीद से बेहतर थी। उन्होंने स्टोरीलाइन, एक्टिंग और निर्देशक की मेहनत की तारीफ की और बताया कि फिल्म 3 घंटे की होने के बावजूद उन्हें बोरिंग नहीं लगी। उन्होंने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए।
#KantaraChapter1 is a veritable mélange, lighthearted banter and romance in the first half, only to metamorphose into a crescendo of exhilarating intensity in the climax. A spectacle eminently deserving of the big screen! Must watch..
4.25/5 🔥🔥🔥🔥🔥 https://t.co/0opyesib8G — 1994🕊️ (@Hanu199413) October 2, 2025
ये भी पढ़ें- वरुण धवन ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवंडर, क्या ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ओपनिंग डे पर दिखाएगी दम?
इसके अलावा अन्य ने कहा कि पहले भाग का क्लाइमेक्स बेहतरीन था और उनका मानना है कि पहला हिस्सा थोड़ा बेहतर था। उन्होंने पार्ट टू को लंबा और कभी-कभी उबाऊ बताया, लेकिन कुल मिलाकर यह एक दिलचस्प फिल्म रही। फिलहाल, कांतारा: चैप्टर 1 को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। जहां कुछ लोग इसे शानदार ब्लॉकबस्टर मान रहे हैं, वहीं कुछ को उम्मीद के अनुसार मजा नहीं आया।