Mahindra ने किया अपनी गाड़ी की कीमत कम। (सौ. Mahindra)
Thar Roxx New Price: Mahindra की लोकप्रिय लाइफस्टाइल SUV Thar Roxx अब ग्राहकों के लिए और भी किफायती हो गई है। पांच दरवाजों वाली इस नई Thar Roxx को प्रैक्टिकलिटी और स्पेस के साथ ऑफ-रोडिंग फिलॉसफी को ध्यान में रखकर पेश किया गया था। अब सरकार द्वारा GST संरचना में बदलाव के बाद इसकी कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है।
पहले Thar Roxx पर 28% GST और 20% कॉम्पन्सेशन सेस मिलाकर कुल 48% टैक्स लागू होता था। नए ढांचे में एसयूवी पर 40% GST लगाया गया है, लेकिन कॉम्पन्सेशन सेस पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। इस तरह कुल टैक्स बोझ 48% से घटकर 40% रह गया है। नतीजतन ग्राहकों को Thar Roxx पहले से सस्ती कीमत पर मिल रही है।
GST संशोधन के बाद Thar Roxx की कीमतें अब ₹12.25 लाख से ₹22.06 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो गई हैं। कीमत में कटौती का दायरा ₹74,000 से लेकर ₹1.33 लाख तक है।
कीमतों में भारी कमी के साथ Mahindra Thar Roxx इस फेस्टिव सीज़न में ज्यादा बिक्री दर्ज कर सकती है। कंपनी और डीलर्स की ओर से त्योहारी ऑफर्स और अतिरिक्त बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं, जिससे ग्राहकों की दिलचस्पी और बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़े: GST कटौती से दोपहिया बाजार में रौनक, छह साल बाद टूट सकता है बिक्री का रिकॉर्ड
GST 2.0 के तहत टैक्स दरें बढ़ने के बावजूद कॉम्पन्सेशन सेस हटने से Mahindra Thar Roxx पहले से सस्ती हो गई है। नई कीमतें इसे मिड-साइज SUV सेगमेंट में और भी आकर्षक विकल्प बनाती हैं। अब कंपनी को उम्मीद है कि Thar Roxx की डिमांड तेजी से बढ़ेगी और यह महिंद्रा की बेस्ट-सेलिंग लाइफस्टाइल SUV में अपनी जगह मजबूत करेगी।