Car की बदबू को कैसे करे रिमूव। (सौ. Freepik)
बारिश का मौसम भले ही सुकून भरा हो, लेकिन यही मौसम आपकी कार के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। अक्सर देखा गया है कि इस दौरान कार के अंदर से अजीब और गंदी बदबू आने लगती है, जो ड्राइविंग को असहज बना देती है। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान और असरदार उपाय जिनसे आप अपनी कार को बदबू से बिल्कुल मुक्त रख सकते हैं।
बारिश में कार के अंदर बढ़ी हुई नमी और अंदर छूटे हुए कचरे की वजह से बदबू फैलती है। लोग अक्सर सीट के नीचे या दरवाजों के पास गिरे खाने-पीने के सामान को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप हमेशा कार में गार्बेज बैग रखें और कचरे को तुरंत उसमें डालें।
“एक गंदा एयर फ़िल्टर आपकी कार की हवा को दूषित कर सकता है और बदबू का कारण बन सकता है।” कार का एयर फ़िल्टर कार के अंदर की हवा की क्वॉलिटी तय करता है। अगर यह गंदा या चोक हो चुका है, तो इसमें से भी बदबू आ सकती है। बारिश में एयर फ़िल्टर को चेक कराना और जरूरत पड़ने पर बदलवाना बेहद जरूरी हो जाता है।
Tata Motors का मॉनसून चेक-अप कैंप शुरू, गाड़ी की फ्री सर्विसिंग और कई शानदार ऑफर्स का मौका
कार के एसी वेंट्स में जमा धूल और गंदगी बदबू फैलाने में अहम भूमिका निभाते हैं। माइक्रोफाइबर कपड़े या सॉफ्ट ब्रश की मदद से इन्हें नियमित रूप से साफ करते रहें।
कार की अपहॉस्ट्री को ताज़ा बनाए रखने के लिए ऑटोमोटिव फ्रेशनर या स्प्रे का इस्तेमाल करें। साथ ही कार के कार्पेट, सीट और कोनों की रेगुलर वैक्यूम क्लीनिंग करें ताकि धूल, मिट्टी और फंसे फूड पार्टिकल्स हटाए जा सकें।