GST कम होने पर TVS Star Plus की कीमत हुई कम। (सौ. TVS)
TVS Star City Plus Price: देशभर में हाल ही में हुई GST दरों में कटौती के बाद टू-व्हीलर्स की कीमतें कम हो गई हैं। ऐसे में अगर आप एक किफायती और स्टाइलिश बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो TVS Star City Plus आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। पहले जहां इस बाइक पर 28% GST और 1% सेस लगता था, वहीं अब सिर्फ 18% GST लगेगा। इस बदलाव से बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 8,500 रुपये तक कम हो गई है।
TVS Star City Plus BS-VI कंप्लायंट बाइक है जिसमें कई आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।
इसके अलावा बाइक में डुअल-टोन सीट, 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर और स्पोर्टी डुअल-टोन मफलर जैसे फीचर्स इसे और आकर्षक बनाते हैं। साथ ही 3D प्रीमियम लोगो और स्टाइलिश मिरर्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।
ये भी पढ़े: नवरात्रि पर कार खरीदारी का सुनहरा मौका, ऑटो कंपनियों ने दी भारी छूट
इस बाइक में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.08 HP की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक का डिजाइन कॉम्पैक्ट और प्रभावशाली है। इसके साइज की बात करें तो लंबाई 1980 mm, चौड़ाई 750 mm, ऊंचाई 1080 mm और व्हीलबेस 1260 mm है। साथ ही 172 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 109 किलो का कर्ब वेट इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहतरीन बनाता है। बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 130 mm और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
TVS Star City Plus भारतीय बाजार में Hero Splendor Plus, Honda Shine और Bajaj Platina जैसी पॉपुलर 110cc माइलेज बाइक्स को कड़ी टक्कर देती है। कीमत कम होने से अब यह बाइक और भी बड़ी संख्या में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है।