मोहसिन नकवी और राजीव शुक्ला (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025 Final Match: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक में आज भारत ने एशिया कप फाइनल के बाद आयोजित ट्रॉफी अवॉर्ड सेरेमनी में ट्रॉफी न सौंपे जाने पर कड़ा ऐतराज जताया। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस दौरान ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी की हरकतों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
राजीव शुक्ला ने बैठक में नकवी से सीधे सवाल किया कि “विजेता टीम को ट्रॉफी क्यों नहीं दी गई? यह ACC की ट्रॉफी है, किसी एक व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं। इसे औपचारिक तरीके से विजेता टीम को सौंपा जाना चाहिए था।” उन्होंने कहा कि इस मसले को तुरंत सुलझाने की जरूरत है और ACC को इस पर गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए।
बैठक के दौरान नकवी ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा, “मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था। ACC को लिखित में कहीं यह सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम मुझसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी।” हालांकि, जब भारतीय प्रतिनिधियों ने सख्त सवाल उठाए तो नकवी ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा किसी और मंच पर होगी, यहां नहीं।
यह विवाद तब पैदा हुआ जब एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। मैच के बाद ट्रॉफी समारोह में असामान्य घटनाक्रम देखने को मिला। नकवी विजेता भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने की बजाय उसे अपने साथ लेकर चले गए। इस घटना के बाद भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया और स्वदेश लौट आई।
भारतीय टीम ने इस मामले में शांतिपूर्ण लेकिन स्पष्ट रुख अपनाया। बीसीसीआई ने ACC से मांग की कि ट्रॉफी का अधिकार विजेता टीम को ही दिया जाए और भविष्य में ऐसे घटनाक्रम न हों। राजीव शुक्ला ने बैठक में जोर देकर कहा कि विजेता टीम की गरिमा बनाए रखना ACC की जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर कुलदीप यादव का तंज, बोले- उन्होंने बच्चे भेज दिए
ACC की इस बैठक में भारत की ओर से उठाए गए सवालों ने बोर्ड को इस मुद्दे पर गंभीर होने के लिए मजबूर किया। अब देखना होगा कि ACC इस विवाद को कैसे सुलझाता है और क्या नकवी की ओर से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।