Tata का ये फ्री काम आएगा आपके काम। (सौ. Tata)
अगर आप टाटा की कार चला रहे हैं और उसकी जांच कराने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। टाटा मोटर्स ने देशभर में 6 जून से 20 जून तक मॉनसून चेक-अप कैंप की शुरुआत की है। इस पहल के तहत ग्राहक अपनी कार की नि:शुल्क जांच करवा सकते हैं और साथ ही कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं।
टाटा मोटर्स का यह खास कैंप 500 से ज्यादा शहरों में स्थित 1,090 से अधिक वर्कशॉप्स पर चलाया जा रहा है। ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी कार को नजदीकी टाटा सर्विस सेंटर पर ले जाकर उसकी पूरी जांच करवा सकते हैं।
कंपनी के अनुसार, इस कैंप का उद्देश्य है कि मॉनसून के दौरान ग्राहकों को सुरक्षित और परेशानी-रहित ड्राइविंग अनुभव मिल सके। इस चेक-अप कैंप में शामिल हैं:
“मॉनसून में वाहनों की सुरक्षा और परफॉर्मेंस को बनाए रखना बेहद जरूरी है।” – टाटा मोटर्स
Ather Rizta ने पार किया 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा, जानिए इस पारिवारिक ई-स्कूटर की खासियतें
इस कैंप में कार के 30 से ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सों की जांच की जाएगी। नई कार खरीदने वाले ग्राहकों को स्पेशल ऑफर भी मिलेगा। वहीं, जो ग्राहक अपनी पुरानी टाटा कार एक्सचेंज करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह बेहतरीन अवसर है क्योंकि गाड़ी का मुफ्त मूल्यांकन किया जाएगा।
टाटा की सबसे किफायती कार टियागो है, जिसमें 1199cc का 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000 rpm पर 86 PS की पावर और 3,300 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG वर्जन में यह कार 75.5 PS की पावर और 96.5 Nm टॉर्क देती है। इसमें 242 लीटर का बूट स्पेस, 170 mm ग्राउंड क्लीयरेंस, फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक की सुविधा है।