‘कंचना 3’ अभिनेत्री की गोवा में संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, पुलिस कर रही है छानबीन
‘Kanchana 3’ actress Alexandra Djavi found dead: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुपरस्टार राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) की फिल्म ‘कंचना 3’ (Kanchana 3) अहम किरदार में नजर आ चुकी अदाकारा अलेक्जेंडर डजवी (Alexander Djavi) का निधन हुआ है। उनकी लाश गोवा में संदिग्ध परिस्थिति में मिली। पिछले कुछ समय से अभिनेत्री एक अपार्टमेंट में किराए पर रह रही थी। उसी घर में गोवा पुलिस में अलेक्जेंडर डजवी का शव बरामद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, गोवा पुलिस को अलेक्जेंडर डजवी की बॉडी उनके घर में लटका हुआ मिला। मिले सबूतों के चलते पुलिस ने दावा किया है की अलेक्जेंडर सुसाइड किया है। फिलहाल अभिनेत्री का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और बाकी लीगल फॉर्मेलिटीज की जा रही है। मालूम हो कि अलेक्जेंडर डजवी गोवा में अकेली रहती थी। उनका परिवार रूसी में रहता है। अभिनेत्री के निधन के बाद रूसी कॉन्सुलेट ने मीडिया को बताया कि ‘अलेक्जेंडर के परिवार के इजाजत के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
अदाकारा अलेक्जेंडर डजवी की मौत के बाद अब रूसी कॉन्सुलेट के वकील विक्रम वर्मा ने खुलासा करते हुए एएनआई बताया कि साल 2019 में अलेक्जेंडर ने एक फोटोग्राफर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। उन्होंने शिकायत में बताया था कि एक फोटोग्राफर सेक्चुअल फेवर्स के लिए उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था।‘