मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अभिनय और स्टाइल से करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) यानी कि बेबो ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। करीना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अकसर अपनी या फैमिली फोटो शेयर करती रहती हैं। करीना इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बाते करती दिखती हैं।
हाल ही में करीना ने अपनी किताब लॉन्च किया है। इस किताब का नाम है- ‘करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल’ (Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible) इस किताब को उनके फैंस और दोस्तों द्वारा सराहा जा रहा है। इस बुक के जरिए करीना ने अपना प्रेग्नेंसी का एक्सपीरियंस शेयर किया है और इसके अलावा कई खुलासे भी किए हैं। इस किताब में एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि क्या कभी उन्होंने और सैफ ने दोनों बेटों के पैदा होने से पहले उनका सेक्स जानने की कोशिश की थी?
करीना ने लिखा- सैफ और मैं स्कैन के लिए जाते वक्त काफी एक्साइटेड होते थे। इससे पहले कि आपको हैरानी हो, मैं बता दूं कि हम कभी अपने बच्चों का सेक्स जानने को लेकर परेशान नहीं रहे।’ करीना ये भी बताया की वे हमेशा से चाहती थी की तैमूर का कोई छोटा भाई या बहन हो, इसलिए उन्होंने लिखा- ‘मैंने कभी भी तैमूर की चीजों को फेंका या हटाया नहीं। मुझे पता था कि मैं दूसरा बच्चा चाहती हूं। मैं जानती थी कि मैं तैमूर की चीजें अपने दूसरे बच्चे के इस्तेमाल में लाऊंगी। चाहे वो लड़का हो या लड़की।
आपको बता दें भले ही आज दो बच्चों की मां हों, लेकिन एक्टिंग में वह आज भी बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हैं। करीना ने अपने करियर में कई अलग अलग तरीके की फिल्में की हैं। शादी के बाद भी लगातार एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ता रही हैं। हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फरवरी के महीने में दूसरी बार मां माता-पिता बने हैं। करीना और सैफ अली खान के बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) है तो वहीं छोटे बेटे का नाम जहांगीर रखा गया है।