मुंबई. आज आदित्य ठकरे अपना जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन भी एक छोटे से नवजात बच्ची को जीवन दान दिलवाया है। बच्ची की उम्र 7 दिन की बताई जा रही है और उसके दिल में जन्म से ही एक सुराख और तीन ब्लॉकेज हैं। फिलहाल बच्चे का इलाज मुंबई के फोर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा है।
दरअसल घनसौली निवासी अब्दुल अंसारी की मासूम फूल सी बच्ची आरजू जन्मजात दिल की बीमारी से पीड़ित थी जिसे PAIVS’ कहते हैं। अब्दुल ने उसका नवी मुंबई के कई अस्पताल में इलाज करवाने प्रयास किया था । लेकिन डॉक्टर्स के जवाब देने पर वह आरजू को मुंबई के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया था। अब्दुल अंसारी पेशे से पेंटर है और मुस्किल से उसका गुजर बसर होता है उसपर उसकी बच्ची की बिमारी ने उसे तोड़ ही दिया था। लेकिन अब्दुल ने हिम्मत नहीं हारी और पहले खुदे से फिर बाद में रिश्तेदारों की मदद से वह फोर्टिस तक पहुँच ही गया। लेकिन इलाज का खर्च उसकी कमर तोड़े दे रही थी ऐसे में किसी जान पहचान वाले ने बच्ची के इलाज के लिए मदद का मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और ये संदेश किस्मत से आदित्य ठाकरे तक भी पहुंच गया।
इसके बाद आदित्य ठाकरे ने अपने जन्मदिन पर नन्हीं आरजू की मदद कर उसे जीवनदान दिया। आदित्य ने जहाँ एक लाख रुपये की मदद पीड़ित परिवार तक पहुंचाई और आगे भी इलाज के खर्च में पूरी मदद करने का वादा किया है। यह बात भी प्रासंगिक है कि अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपने समर्थकों को कोई भी कार्यक्रम या मजमा करने से माना किया था और इसके एवज में जरूरतमंदों की मदद करने को कहा था।