रूस यूक्रेन वार की तस्वीर (सौ. सोशल मीडिया)
कीव: यूक्रेन, रूस पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है। यूक्रेनी लड़ाके रूस को बैकफुट पर लाने को मजबूर करने में कोई कसर पीछे नहीं छोड़ रहे हैं। जेलेंस्की की सेना ने सबसे पहले रूसी लड़ाकों का सामना किया। इसके बाद रूस की क्षेत्र में धड़धड़ाते हुए घुस गए और क्षेत्र में कब्जा करते गए। अब तो यूक्रेन ने रूस के पश्चिमी कुर्क्स इलाके में अपना सैन्य प्रशासनिक ठिकाना यानी ऑफिस भी बना लिया है।
यूक्रेन के टॉप कमांडर ओलेक्सांद्र सिर्स्की ने कहा कि इसी ठिकाने से वे रूस पर हमला जारी रखे हुए हैं और आगे भी जारी रखेंगे।ओलेक्सांद्र सिर्स्की ने बताया कि पश्चिमी कुर्क्स इलाके में खुला यह ऑफिस लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखेगा। साथ ही लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करेगा।
ये भी पढ़ें:-कमला हैरिस से बहुत नाराज हैं डोनाल्ड ट्रंप, बोले- व्यक्तिगत हमले की ये असली बताई वजह
लाेगों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है। इस वीडियो में जनरल सिर्स्की यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि यह ऑफिस उस इलाके में बनाया गया है जहां पर यूक्रेन का कंट्रोल है। यह बैठक यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। दूसरी ओर रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव ने यूक्रेन के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम कुर्क्स क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।
यूक्रेन का अब तक का सबसे खतरनाक हमला
यूक्रेन ने गुरुवार को रूसी इलाकों में बढ़त हासिल करने का दावा भी किया। जनरल सिर्स्की ने बताया कि यूक्रेनी सैनिक कुर्क्स क्षेत्र में 35 किमी तक अंदर घुस चुके हैं। वे 82 बस्तियों समेत 1150 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अपना कब्जा जमा चुके हैं। यूक्रेन का यह अभी तक रूस पर सबसे खतरनाक हमला है।
दबाव बनाने की कोशिशों का हिस्सा
हालांकि यूक्रेन का कहना है कि उनकी दिलचस्पी रूसी इलाकों पर कब्जा करने की नहीं है। यूक्रेनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हिओरही टाइखी ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा था कि यह घुसपैठ रूस पर शांति बहाल के लिए दबाव बनाने की कोशिशों का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें:-मंकी पॉक्स को WHO ने घोषित किया ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी, अब तक 1100 लोगों की मौत