इजरायली स्टाफ का हत्यारा इलियास रोड्रिगुएज, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
वॉशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में इज़रायली दूतावास के दो कर्मचारियों की निर्मम हत्या के मामले में इलियास रोड्रिगुएज नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 30 वर्षीय इलियास शिकागो का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि यह हमला यहूदी म्यूजियम के बाहर चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जब इलियास अचानक वहां पहुंचा और करीब से गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में दोनों इजरायली कर्मचारी मौके पर ही मारे गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों जल्द सगाई करने वाले थे और उनकी शादी की तैयारियां भी चल रही थीं। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इलियास का पहले कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। घटना के कुछ ही समय बाद, बुधवार की शाम को, उसे भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
यह चौंकाने वाली घटना एक बेहद हाई-प्रोफाइल और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में घटी, जहां इजरायली दूतावास के कर्मचारियों पर हमला हुआ। यह स्थान यहूदी म्यूजियम के पास है, और कुछ ही दूरी पर एफबीआई का कार्यालय और अमेरिकी अटॉर्नी का दफ्तर भी मौजूद है। वॉशिंगटन की पुलिस प्रमुख पामेला ए. स्मिथ ने जानकारी दी कि संदिग्ध हमलावर को गोलीबारी से ठीक पहले यहूदी म्यूजियम के बाहर देखा गया था। वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- सीमा लांघते ही फायरिंग से थर्राए विदेशी राजदूत, इजरायली सेना ने बरसाई गोलियां, मचा हड़कंप- VIDEO
उस समय वह ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगा रहा था। पुलिस को उसके पास से एक हथियार भी मिला है। अब जांच की जा रही है कि आखिर इलियास ने इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की इतनी निर्ममता से हत्या क्यों की।
वॉशिंगटन पुलिस का फिलहाल मानना है कि यह हमला यहूदियों से नफरत को लेकर की गई है और यह एक टारगेट किलिंग है। इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस खून का जवाब खून से दिया जाएगा। उन्होंने दुनिया के सभी देशों से अपील की है कि वे अपने यहां इजरायली दूतावासों और वहां काम कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाएं, ताकि वॉशिंगटन जैसी किसी और घातक घटना को रोका जा सके। हालांकि अब तक हमास या किसी अन्य संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिकी राजधानी में इजरायलियों की हत्या कर एक विशेष संदेश देने की कोशिश की गई है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इन हत्याओं का सिलसिला अब रुकना चाहिए। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर अपने संदेश में लिखा, “डी.सी. में हो रही ये भयानक हत्याएं, जो स्पष्ट रूप से यहूदी विरोधी भावना से प्रेरित हैं, अब समाप्त होनी चाहिए। अमेरिका में नफरत और कट्टरता के लिए कोई जगह नहीं है। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह बेहद दुखद है कि ऐसी घटनाएं घट रही हैं।